आर्थिक तंगी की खबरों पर Ishaan Khattar के पिता Rajesh Khattar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इतनी खराब हालत नहीं है
ईशान खट्टर और शाहिद कपूर के पिता राजेश खट्टर ने कहा है कि कोरोना काल में उनकी स्थिति उतनी भी बुरी नहीं हुई, जितना बताया जा रहा है. हाल ही में उनकी पत्नी वंजना सजनानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2020 में लगे लॉकडाउन की वजह से उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.
![आर्थिक तंगी की खबरों पर Ishaan Khattar के पिता Rajesh Khattar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इतनी खराब हालत नहीं है Ishaan Khattar father Rajesh Khattar gave statement on his financial crisis आर्थिक तंगी की खबरों पर Ishaan Khattar के पिता Rajesh Khattar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इतनी खराब हालत नहीं है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/29d6a5ce2111ce8cd2733a1cd9c47b2a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना काल में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. हाल ही में शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर के भी आर्थिक तंगी से जूझने की ख़बरें सामने आईं थीं. हालांकि, उन्होंने अब इन बातों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि स्थिति उतनी भी खराब नहीं हुई, जितनी बताई जा रही है.
हाल ही में राजेश खट्टर की पत्नी वंजना सजनानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2020 में लगे लॉकडाउन की वजह से उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. हालांकि, इसके बाद राजेश खट्टर ने इन बातों पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि स्थिति इतनी भी बुरी नहीं थी, जितना की बताया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐसा बहुत लोगों के साथ हो चुका है.
राजेश खट्टर ने कही ये बड़ी बात
राजेश खट्टर ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया, "ऐसा नहीं है कि मैं बहुत बुरी स्थिति में हूं, लेकिन ऐसा हुआ तो सभी के साथ है. क्योंकि महामारी के दौरान काम तो नहीं मिला है. वंदना की प्रेग्नेंसी से अभी तक ढाई साल से हम हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं, बल्कि पिछले साल लॉकडाउन के समय भी वंदना हॉस्पिटल में ही थीं." उन्होंने आगे कहा, "वंदना ने बताया था कि हमने कैसे पिछले 2 साल में अपने मेडिकल और हॉस्पिटल बिल पर खर्च किया है, लेकिन कुछ ही घंटों में उनके इस बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. लोग कहने लगे कि मैं कंगाल हो गया, मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं. इसके बाद मेरे पास मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों के मैसेज आने लगे कि मदद की जरूरत हो तो पैसे ले लो. यह सब बहुत कम समय में हो गया."
ये भी पढ़ें-
ब्लैक ऑउटफिट में खूबसूरती बिखेरती नजर आईं Tina Dutta, फोटो शेयर कर बताया कैसा बीत रहा संडे
शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने शेयर की मिरर सेल्फी, वर्कआउट के बाद दिखाई अपनी फिट बॉडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)