Jee Le Zara: प्रियंका, कैटरीना और आलिया की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री, लीड रोल में आएंगे नजर
Jee Le Zara Male Lead Actor: प्रियंका, कैटरीना और आलिया की रोड ट्रिप फिल्म जी ले जरा को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब इस फिल्म में एक लीड एक्टर की भी एंट्री हो चुकी है.
![Jee Le Zara: प्रियंका, कैटरीना और आलिया की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री, लीड रोल में आएंगे नजर ishaan khatter joins priyanka katrina and alia road trip film jee le zara Jee Le Zara: प्रियंका, कैटरीना और आलिया की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री, लीड रोल में आएंगे नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/effcf3589b07fa46e6c1ce477b54f1241659604106_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishaan Khatter Joins Priyanka, Katrina And Alia's Jee Le Zara: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ऐसे में जब पिछले साल फरहान अख्तर ने इन तीनों को लेकर फिल्म जी ले जरा अनाउंस की थी, तो फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर पहुंच गई. लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग वैसे तो अगले साल शुरू होगी लेकिन इस बीच फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है.
जैसा कि सभी जानते हैं, बीते साल अगस्त में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की रोड ट्रिप ड्रामा 'जी ले जरा' अनाउंस हुई थी, जिसे फरहान अख्तर बनाने वाले हैं. यह इन तीन अभिनेत्रियों के इर्द गिर्द घूमती रोड ट्रिप की कहानी है. फिल्म में अभी तक किसी एक्टर की एंट्री होने की बात सामने नहीं आई थी. वहीं अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में इन तीन लीड एक्ट्रेस को बतौर मेल लीड ईशान खट्टर जॉइन करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि, ईशान काफी पहले इस फिल्म को साइन कर चुके हैं, लेकिन मेकर्स इस ऑफिशल करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे.
2023 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि इस प्रोजेक्ट को फिल्हाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके पीछे वजह यह बताई गई थी कि तीनो एक्ट्रेसेस के पास पहले से कई प्रोजेक्ट्स हैं. इसलिए इनके डेट्स मैच होने में दिक्कत आ रही है. हालांकि, बाद में आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस साल उनकी प्रेग्नेंसी के कारण फिल्म डीले हुई है. ऐसे में यह फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जाएगी.
बात करें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की तो उन्होंने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आई थीं, जिनके करियर की रफ्तार तो बढ़ते गई लेकिन ईशान खट्टर को किसी खास रोल में नहीं देखा गया. उनकी फिल्म खाली भी फ्लॉप साबित हुई. वहीं आने वाला समय उनके लिए अच्छा हो सकता है. जी ले जरा में तीन बड़ी एक्ट्रेस के साथ नजर आने के अलावा वह जल्द कैटरीना कैफ के साथ 'भूत पुलिस' में भी दिखाई देंगे.
Koffee With Karan 7: आमिर खान को आखिर क्यों नहीं पसंद बॉलीवुड पार्टीज? करण जौहर ने दे दिया ये नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)