Amitabh Bachchan Enrolled Ishaan Khatter In School: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने खूब सुर्खियों बटोरी. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक ने बिग बी को अपने-अपने अंदाज़ में शुभकामनाएं दी. किसी स्टार ने उनके साथ फोटो शेयर की तो किसी ने वीडियो. साथ ही कई एक्टर्स ने अमिताभ के साथ अपने पुराने पलों को भी साझा किया.
इसी बीच अब शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे मालूम होता है कि अमिताभ बच्चन सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि वो दिल से भी शहंशाह हैं. हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में ईशान खट्टर ने बताया है कि जब वो छोटे थे तो उन्हें अमिताभ बच्चन की वजह से स्कूल में एडमिशन मिला था.
अमिताभ बच्चन गए थे स्कूल
ईशान ने कहा, “बहुत सारे लोग इस बात को नहीं जानते, लेकिन मेरे एक्टर बनने से पहले ही उन्होंने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है था. उनकी वजह से ही मुझे स्कूल में दाखिला मिला था. उन दिनों मेरी मां (नीलिमा अज़ीम) उनके साथ काम कर रही थीं. वहीं उस स्कूल में एडमिशन लेना बहुत ही मुश्किल था और बच्चन जी ने खुद स्कूल के अधिकारियों और प्रिंसिपल से जाकर मुलाकात की थी. इस बारे में मुझे बहुत ही बाद में बड़े होने के बाद मालूम पड़ा. और उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ताकि एक बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल कर सके.”
अमिताभ बच्चन से बहुत कुछ सीखा है
आगे ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक आइकन बताया और कहा कि उनके पास बिग बी के लिए सिर्फ सम्मान और प्रशंसा है. उन्होंने उनको देखकर बहुत कुछ सीखा है. गौरतलब है कि ईशान खट्टर ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए भी इस किस्से को साझा किया था.
यह भी पढ़ें-
कपिल शर्मा ने परिणिति से मांगी रोमांस की ट्रेनिंग...हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए सभी कलाकार