Happy Birthday Shahid Kapoor: ईशान खट्टर ने भाई को इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके भाई ईशान खट्टर ने भी अनोखे अंदाज में उन्हें विश किया है. ईशान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक ओर शाहिद और ईशान की बचपन की तस्वीर है और बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद की. वहीं, ईशान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा."
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड की हस्तियों ने विश किया है. यहां थी कि उनके भाई ईशान खट्टर ने भी उन्हें पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं. ईशान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शाहिद कपूर को बधाई दी है. बता दें कि ईशान और शाहिद को अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है.
ईशान ने शहीद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जिंदगी कैसी है पहली हाय, कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाये. हैप्पी बर्थडे बड़े भाई. मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा." ईशान की इस तस्वीर पर लोगों ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही शाहिद कपूर को बर्थडे विश भी किया है. एक यूजर ने लिखा, "आपके जैसी एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम ही हैं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आपकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शाहिद से करीब 13 साल छोटी हैं उनकी पत्नी
शाहिद कपूर ने फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. शाहिद जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे पति, पिता, बेटे और भाई भी हैं.बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में शुमार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में दिल्ली में शादी की थी. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अरेंज मैरिज की थी. बता दें कि शाहिद से उम्र में मीरा राजपूत 13 साल छोटी हैं.
शाहिद कपूर के अब तक के सफर पर एक नजर
बॉलीवुड के डैशिंग और हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर ने पिछले 18 साल से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को दीवाना बना रहे हैं. पिछले 18 साल में उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और हर किरदार में उन्होंने फैंस का दिल जीता. साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में वह एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में आए. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला. साल 2005 में फिल्म उन्होंने कॉमेडी फिल्म 'दीवाने हुए पागल' में काम किया. इसमें भी वह एक स्वीट ब्वॉय के तौर पर नजर आए. 2005 में ही आई 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' में अमृता राव के साथ दिखाई दिए. इसमें वह एक आत्मा के किरदार में दिखाई दिए. साल 2006 में आई फिल्म चुप चुप के में शाहीद ने एक गूंगे लड़के का किरदार निभाया. साल 2018 में फिल्म पद्मावत में वह रावल रतन सिंह के किरदार में दिखाई दिए. वह इसमें रानी पद्मावती के पति के किरदार में दिखाई दिए. साल 2019 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह. इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म रही. फिल्म में वह एक डॉक्टर के किरदार में दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें :-