डिलीवरी के दो महीने बाद ही सेट पर पहुंची Ishita Dutta, एक्ट्रेस ने न्यू बॉर्न बेटे संग मंदिर में भी टेका माथा, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
Ishita Dutta: एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के खास पलों को एक व्लॉग के जरिए दिखाया है
Ishita Dutta On Shoot After Delivery: एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ इन दिनों अपना पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में इशिता ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है. न्यू मॉम इशिता आए दिन अपने लाडले के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने अपने बेटे वायु के साथ लाइफ के खास पलों को एक व्लॉग के जरिए दिखाया है.
अपने व्लॉग में इश्तिा ने दिखाया है कि कैसे वह प्रेगनेंसी के बाद पहली बर अपने बेटे वायु को छोड़कर शूट पर गईं. इसके बाद वह अपने बेटे को पहली बार भगवान के दर्शन करवाने के लिए मंदिर ले गईं.
इशिता दत्ता ने शेयर किया व्लॉग
इतना ही नहीं, इशिता वायु को अपने दादा-दादी के घर भी ले जाती हैं. यहां उन्होंने बताया कि कैसे पहली बार उनकी छोटी सी भतीजी उनके लिए चाय बनाती हैं. इसी के साथ उनका यह व्लॉग खत्म होता जता है. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि साल 2017 में इशिता ने वत्सल सेठ संग शादी रचाई थी. दोनों ने 28 नवंबर को गुपचुप तरीके से मुंबई के एक इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए थे. शादी के करीब 6 साल बाद कपल माता-पिता बने हैं. ऐसे में दोनों जमकर लाइफ की इस नई जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं.
ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत टीवी शो 'रिश्तों का सौदगर-बाजीगर' से हुई थी. शो की शूटिंग के दौरान धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। इसके बाद वत्सल ने इशिता को शादी के लिए प्रपोज किया और साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.