Hamza Ali Abbasi On Four Marriages: पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर इन दिनों विवादों में छाए हुए हैं. एक टॉक में एक्टर ने चार शादियों पर ऐसी स्टेटमेंट दी कि सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. इस बीच अब दूसरे पाकिस्तानी एक्टर हम्जा अली अब्बासी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे इस्लाम में मर्दों के लिए चार शादियों को लेकर क्या लिखा है, इस बारे में बात करते दिख रहे हैं.


हम्जा अली अब्बासी ने तीन साल पहले थिंक एपिक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में चार शादियों को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- मैं एक शादी करके खुश हूं. इस्लाम में चार शादियों को लेकर जो कुरान में आयत है वो बहुत स्पेसिफिक है.






चार शादियों को लेकर कुरान में क्या लिखा है?
हम्जा अली ने आगे कहा, 'जंग-ए-उहद के बाद यतीम सड़कों पर, ख्वातीन (औरतें) सड़कों पर थीं और उनका ख्याल रखने के लिए कोई सोशल ऑर्गनाइजेशन नहीं है तो अल्लाह ताला ने फरमाया कि उनका ख्याल रखो. अगर नहीं रख सकते तो चलो इनकी माओं से शादी कर लो. चाहे एक, दो, तीन या चार, लेकिन वहीं अल्लाह ताला ने आगे  फरमाया कि उनमें इंसाफ करो और बड़ा मुश्किल है कि इंसाफ कर सको तो सिर्फ एक ही शादी करो. ये भी इसी किताब (कुरान) में लिखा है. तो इस वजह से अल्लाह ताला ने चार शादियां बनाई.'


एक्टर ने आखिर में कहा- 'उस वक्त अरब में अनलिमिटेड शादियों का रिवाज था. तो अल्लाह ने कहा कि अगर ज्यादा भी करनी है तो चार से ज्यादा ना करो, उससे बेहतर है कि एक ही करो.'


क्या है दानिश तैमूर विवाद?
बता दें कि दानिश तैमूर ने एक लाइव शो में कहा था- 'आज मैं इसके (वाइफ आयजा खान) सामने और सबके सामने कहता हूं कि मुझे चार शादियां करने की इजाजंत है. मैं नहीं कर रहा हूं, वो अलग बात है. लेकिन ये इजाजत मुझे अल्लाह ने दी है. इसलिए इसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता. लेकिन ये मेरा प्यार है, मेरी उसके लिए इज्जत है कि अभी मैं ये जिंदगी उसके साथ बिताना चाहता हूं.'


ये भी पढ़ें: February Box Office Report: फरवरी में 'छावा' की बदौलत बॉक्स ऑफिस को मिले 1245 करोड़, जानें बॉकी फिल्मों का हाल