IT Raid At T Series Producer Vinod Bhanushali: टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर इनकम टैक्स ने बुधवार को मुंबई में टी-सीरीज के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसर पर छापा मारा. फिल्म मेकर जयंतीलाल गढ़ा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. आईटी विभाग ने विनोद भानुशाली के 'भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड', बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हिट्स म्यूजिक और भानुशाली के होम ऑफिस में तलाशी की.वही आईटी की इस रेड के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है.
जयंतीलाल गड़ा के ऑफिस-घर में भी छापेमारी की गई
इस बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा, "टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस पर सुबह से ही आयकर की छापेमारी चल रही है. इसके अलाना पैन स्टूडियो के प्रमोटर जयंतीलाल गड़ा के घर और दफ्तर पर भी आईटी विभाग की छापेमारी की जा रही है."
टैक्स चोरी के आरोप में आईटी ने चलाया है सर्च ऑपरेशन
आईटी अधिकारियों ने कथित कर चोरी को लेकर तीन और प्रोडक्शन हाउस में तलाशी ली. बुधवार सुबह से शुरू हुई छापेमारी रात तक चली. बता दें कि आर्थिक अनियमितता और टैक्स चोरी को लेकर आईटी का ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
विनोट भानुशाली ने कई फिल्मों को किया को-प्रोड्यूस
विनोद भानुशाली की बात करें तो फिलहाल वे टीसीरीज कंपनी को छोड़ चुके हैं. उन्होने जूनियर लेवल पर टीसीरीज के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. विनोद ने ‘कबीर सिहं’, ‘साहो’, ‘बाटला हाउस’, ‘थप्पड़’ और ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ जैसी तमाम फिल्मों को-प्रोड्यूसर किया है.
ये भी पढ़ें:-अगर ये एक्टर ना ठुकराता ऑफर...तो आज सत्याराज नहीं होते 'कटप्पा मामा', डायरेक्टर ने पहले इन्हें किया था पसंद