मुंबई: फिल्म 'पद्मावत' की सफलता से उत्साहित अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए हिम्मत चाहिए. रणवीर से एक फैन ने सवाल-जवाब के सेशन में पूछा कि क्या वह कभी 'पद्मावत' जैसी कोई ऐतिहासिक फिल्म लिखेंगे या निर्देशन करेंगे?
उन्होंने कहा, "इस तरह की महत्वपूर्ण फिल्म का निर्देशन करने के लिए बहुत साहस चाहिए. मुझे लगता है कि इसमें कुछ साल और लगेंगे, जब तक मैं दिग्गज संजय लीला भंसाली की तरह बहादुर और साहसी न बन जाऊं."
'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी और जिम सर्भ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अपने काम के बारे में रणवीर ने कहा, "मैं इससे बहुत खुश हूं. मैंने शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा."
रणवीर ने कहा कि खिलजी का किरदार निभाकर उन्हें कलाकार के रूप में ढलने में मदद मिली है. रणवीर फिलहाल जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गली बॉय' में बिजी चल रहे हैं.