श्रीदेवी के 'बाहुबली' को रिजेक्ट करने की बात कहना मेरी गलती थी : राजामौली
नई दिल्ली: ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने श्रीदेवी को लेकर दिए अपने बयान को लेकर निराशा जताई है. पिछले महीने राजामौली ने कहा था कि श्रीदेवी को अप्रोच किया तो उन्होंने जो फीस मांगी वह 'हमें' काफी ज्यादा लगी और हमने उतनी फीस देने से इंकार कर दिया.
अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए इंटरव्यू में राजामौली ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री को लेकर कही अपनी इस बात को लेकर निराशा जताई है. राजामौली ने इस इंटरव्यू में श्रीदेवी को लेकर कही अपनी बात से इंकार तो नहीं किया, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें ऐसी बात करने से बचना चाहिए था. राजामौली का कहना है कि पब्लिक के सामने इस बात को कहना मेरी गलती है और मुझे इस बात का पछतावा है.
राजामौली ने कहा है, ''श्रीदेवी एक बेहतरीन अदाकारा है, उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा और बॉलीवुड में कई सालों तक बड़ी हिट फिल्में दी हैं. उनके मन में श्रीदेवी के लिए बहुत ज्यादा सम्मान है.''
श्रीदेवी को उनके हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मॉम के लिए शुभकामनाएं देते हुए राजामौली ने कहा, 'मॉम एक बड़ी हिट साबित हो इसके लिए 'मैं' श्रीदेवी को शुभकामनाएं देता हूं. ट्रेलर से यह एक शानदार फिल्म लग रही है.''
आपको बता दें कि फिल्म में शिवगामी के किरदार के लिए श्रीदेवी डायरेक्टर राजामौली पहली पसंद थी, लेकिन उनके मना करने के बाद यह किरदार एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने निभाया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद श्रीदेवी ने काफी निराशा जताई थी और उन्होंने कहा था कि राजामौली काफी सुलझे हुए इंसान हैं, मैं उनके साथ काम करके बहुत खुश होती.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राजामौली ने इस किरदार के लिए जब श्रीदेवी को अप्रोच किया तो उन्होंने जो फीस मांगी वह राजामौली को काफी ज्यादा लगी और राजामौली ने उतनी फीस देने से इंकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि राजामौली ने जब श्रीदेवी को इस रोल के लिए अप्रोच किया, तो श्रीदेवी ने इसके लिए 6 करोड़ रुपये मांगे थे.
आपको बता दें कि श्रीदेवी की लेटेस्ट फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इससे पहले यह दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' में नज़र आई थी और इस फिल्म में उनके किरदार की काफी सराहना हुई थी.
यहां देखें मॉम का ट्रेलर :