द कपिल शर्मा शो में RRR की कास्ट की मस्ती देख आ जाएगा मजा, नहीं देखा होगा राम-सीता और भीम का ऐसा अंदाज
आरआरआर की टीम प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं और फिर जो अंदाज राम-सीता और भीम का देखने को मिला वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.
राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की आरआरआर रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में धूम भी मचा रही है लेकिन फिल्म की कास्ट ने तब भी खूब धूम मचाई थी जब ये पहुंचे थे द कपिल शर्मा शो के सेट पर, जहां इनके बारे में जानकर जितना मजा ऑडियंस को आया उतना ही इन्जॉय इन तीनों ने भी सेट पर किया था.
आरआरआर की टीम प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं और फिर जो अंदाज राम-सीता और भीम का देखने को मिला वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. आलिया भट्ट पहले भी शो में आ चुकी हैं लेकिन ये पहला मौका था जब जूनियर एनटीआर और राम चरण शो में पहुंचे थे वो भी फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली के साथ.
कपिल शर्मा ने बताया जूनियर एनटीआर को पंजाबी मेन्यू
इस एपिसोड में जूनियर एनटीआर के डाइट प्लान को लेकर भी चर्चा हुई. बताय गया कि जूनियर एनटीआर ने फिल्म के लिए वजन भी बढाया था जिस पर कपिल शर्मा ने बताया कि अगर वो पंजाब आते तो उन्हें कुछ ऐसा खास खाना खिलाते कि उनका वजन खुद ब खुद बढ़ जाता. वहीं सिर्फ जूनियर एनटीआर ही नहीं बल्कि राम चरण के साथ भी कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की. कपिल शर्मा ने राम चरण से पूछा कि उनके घर में इतने स्टार हैं तो जब कभी कोई फैन मिलने आता है तो आप कन्फ्यूज नहीं होते कि आखिर वो किससे मिलने आया है. तो देखिए राम चरण ने क्या जवाब दिया इस वीडियो में.
सुपरहिट है आरआरआर
राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की आरआरआर जबरदस्त हिट रही है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. बाहुबली के बाद राजामौली एक बार फिर सुपरहिट फिल्म लेकर आए हैं जिसके चर्चे काफी समय से हो रहे थे.
ये भी पढे़ंः किसने किया जेठालाल का मुंह काला, बबीता जी को सामने देख छिपाने लगे चेहरा!
ये भी पढे़ंः परिवार के साथ देख सकते हैं ये वेब सीरीज, जल्द इन्हें कीजिए अपनी फेवरेट लिस्ट में शामिल