एक्सप्लोरर
Confirm: इस तारीख को आनंद की दुल्हनियां बनेंगी सोनम कपूर
सोनम कपूर 8 मई को दिल्ली के बिजनेसमेन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं. सोनम और आनंद की शादी को लेकर अब परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
![Confirm: इस तारीख को आनंद की दुल्हनियां बनेंगी सोनम कपूर its confirm , sonam kapoor is going to tie knot with anand ahuja on 8th may Confirm: इस तारीख को आनंद की दुल्हनियां बनेंगी सोनम कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/22084635/sonam-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोनम कपूर 8 मई को दिल्ली के बिजनेसमेन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं. सोनम और आनंद की शादी को लेकर अब परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. दोनों परिवार द्वारा जारी किए गए सांझा बयान में कहा गया है, ''कपूर और आहूजा परिवार को सोनम और आनंद की शादी की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद खुशी हो रही है. 8 मई को मुंबई में सोनम और आनंद की शादी होगी.ये एक बेहद निजी मामला है और हम आप सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सब हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें. आपका प्यार और दुआएं हमारे इस खास मौके को और भी खास बनाएगा. शुक्रिया. ''
आपको बता दें कि सोनम और आनंद पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन वे कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने आए थे और सोशल मीडिया पर अपने सफर की यादें साझा की थीं.
शुरू हो चुकी हैं संगीत की तैयारियां
सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी को कोरियोग्राफर फराह खान कोरिग्राफ करने वाली हैं और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम की शादी में भाई अर्जुन और रणवीर, उनके पिता अनिल कपूर के फेमस गाने 'माई नेेम इज लखन' पर डांस करने वाले हैं.
वहीं, अगर कजिन जाह्नवी कपूर की बात करें तो रिपोर्ट्स का कहना है कि सोनम के संगीत में वो अपनी दिवंगत मां और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के मशहूर गाने 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं' पर डांस करने वाली हैं. इन सभी ने संगीत के लिए अपनी -अपनी डांस परफॉर्मेंस की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कुछ वक्त पहले ही मिड डे की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि सोनम की संगीत सेरेमनी को फराह खान कोरियोग्राफ करने वाली हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)