नई दिल्ली: हिन्दुओं के प्रमुख काव्य ग्रंथ महाभारत पर फिल्म बनने वाली है और इसमें 'द्रौपदी' का किरदार निभाती नजर आएंगी मशहूर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण. खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी. उन्होंने इसके लिए मधु मंतेना के साथ कोलेबरेट किया है.
जानकारी के मुताबिक 'महाभारत' दो भागों में बनेगी और पहला भाग साल 2021 में रिलीज होगी. इससे पहले भी दीपिका राजपुतों की आन, बान और शान रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावत' में काम कर चुकी हैं. अब वह महाभारत के जरिए पौराणिक कथाओं पर बनी फिल्म में भी काम करेंगी.
इस फिल्म को लेकर दीपिका ने मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू दिया है. उसमें उन्होंने बताया है कि वह द्रौपदी के रोल करने को लेकर कितना खुश हैं. दीपिका ने कहा,'' मैं द्रौपदी का किरदार पाकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह जिंदगीभर याद रखा जाने वाला किरदार होगा.'' दीपिका ने आगे कहा,'' इस फिल्म की खास बात यह होगी कि यह फिल्म द्रौपदी के नजरिए से बनाया जाएगा.''
फिलहाल दीपिका ने मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इसके साथ ही दीपिका रणवीर के साथ फिल्म '83' में रोमी देव रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
वहीं मंटेना ने इस फिल्म को लेकर कहा, "हम सभी 'महाभारत' का सुनते, देखते और पढ़ते आएं हैं, ऐसे में द्रौपदी की दृष्टिकोण हमारी फिल्म की विशिष्टता है. यह किरदार हमारे सांस्कृतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण नायिकाओं में से एक है."
कौन थी द्रौपदी
प्राचीन भारत के महाकाव्य महाभारत की एक मुख्य किरदार द्रौपदी हैं. मान्यता के अनुसार द्रौपदी का जन्म महाराज द्रुपद के यहां यज्ञकुण्ड से हुआ था. इससे पहले के जन्म में वह एक ऋषि की कन्या थीं. उन्होंने पति पाने की कामना करते हुए कठीन तपस्या की जिससे प्रसन्न होककर शिव जी ने उन्हें दर्शन दिया. द्रौपदी ने पांच बार कहा कि वह सर्वगुणसंपन्न पति चाहती है. शिव जी ने वरदान दे दिया कि अगले जन्म में सके पांच भरतवंशी पति होंगे. इसके बाद अगले जन्म में द्रौपदी का विवाह पांचों पांडव से हो गया.