नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की साल की सबसे चर्चित फिल्म '2.0' की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ये फिल्म अब 29 नवंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म अब सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी. बड़े बजट की इस फिल्म के साथ भिड़ंत को लेकर केदारनाथ के मेकर्स की नींदें उड़ सकती हैं. इससे पहले कई बार '2.0' की रिलीज डेट टल चुकी है. ये फिल्म इसी साल 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन 'बाहुबली 2' से टक्कर की वजह से इसे टाल दिया गया. कल सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई.
'2.0' में अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ एमी जैकसन भी हैं. इसमें अक्षय कुमार एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय के किरदार का नाम रिचर्ड होगा. अक्षय ने इस भूमिका के लिए अपने हुलिए को पूरी तरह बदल दिया है. ये तस्वीर कुछ समय पहले ही देखने को मिली थी.
इसमें रजनीकांत को एक बार फिर वैज्ञानिक वसीगरम की भूमिका में देखा जाएगा. यह रजनीकांत की 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है. कुल 350 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही यह फिल्म हिंदी तथा तेलुगू में एक साथ रिलीज होगी. सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे दिग्गज एक्टर भी इसमें नज़र आएंगे. एस. शंकर ने इसे डायरेक्ट किया है.
जब फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ तो उस मौके पर रजनीकांत ने कहा, 'इस फिल्म का रियल हीरो रजनीकांत नहीं है बल्कि अक्षय कुमार हैं. मेरे पास अगर विकल्प होता तो मैं उस भूमिका को करना चाहता था जो अक्षय कुमार कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इसके लिए बहुत मेहनत की है.'
साथ ही फिल्म के बारे में बताते हुए रजनीकांत ने कहा कि ये फिल्म हॉलीवुड स्टैंडर्ड की होगी. रजनीकांत ने कहा, 'भारतीय सिनेमा के लिए ये बहुत ही गौरवान्वित करने वाली फिल्म होगी. पैसों की वजह से हमारी फिल्म हॉलीवुड स्टैंडर्ड की नहीं बन पाती हैं. लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ ये कह सकता हूं कि ये फिल्म हॉलीवुड के लेवल की होगी. भारतीय सिनेगा को इस पर गर्व होगा.'