Happy Birthday Superstar: अपने थलाइवा को जन्मदिन की बधाई दे कर फैंस ने लाई सोशल मीडिया पर 'सुनामी'
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उन्होंने बैंगलोर परिवहन सेवा में बस कंडक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
अपने सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए उनके फैंस बुधवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर उमड़ पड़े हैं. अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत आज 68 साल के हो गए हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रजनीकांत के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं की सुनामी सी आ गई है. आज सुबह से ही रजनीकांत के नाम ट्विटर पर #HBDSuperStarRajinikanth और #HappyBirthdaySuperstar ट्रेंड कर रहा है.
Happy Birthday to our One and Only ????Superstar???? .....???????????? ????@rajinikanth ????#HBDThalaivaa #HappyBirthdaySuperstar ????❤????????????❤???? pic.twitter.com/e6tam3uS0n
— ♡Mãýůřì♡ (@Morni97) December 12, 2018
रजनीकांत एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं जिनके फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं मगर मुख्य रूप से साउथ इंडिया में रहने वालों को लोगों को अपने हिरो से कुछ खास लगाव है. सुपरस्टार रजनी के अलावा उनके फैंस उन्हें अन्य लोकप्रिय नामों जैसे-'थलाइवा' के नाम से भी पुकारते हैं. राजनेता होने के साथ-साथ लोग उन्हें एक समाजसेवी के तौर पर भी सम्मान देते हैं.Just @karthiksubbaraj things! #PettaBirthdayTrEAtSER #HBDSuperStarRajinikanth pic.twitter.com/e04xbzvfOS
— Happy Birthday Thalaivaa! 68 is just a number! (@MrIanMalcolm) December 12, 2018
आपको बता दें रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उन्होंने बैंगलोर परिवहन सेवा में बस कंडक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उस दौरान उन्होंने कई थिएटर में एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया. 23 साल की उम्र में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में शामिल होने के अपने जुनून को पूरा करने के लिए रजनीकांत आगे बढ़े.Wishing the happiest birthday to the one and only @rajinikanth ????
Whether as Parattai or Raghavendra. As Indiran or Chandran. Or, my favorite, Surya in Thalapathi - always he captures our hearts and emotions. Hope he has a wonderful year ahead ❤#hbdsuperstarrajinikanth pic.twitter.com/cUB8iNctZh — Samantha (@SamanthaJoGoes) December 11, 2018
थलाइवा (एक शब्द जिसका मतलब बॉस या नेता होता है) रजनीकांत के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह अपने शुरुआती करियर में तमिल फिल्मों के अंदर वह विलेन की भूमिका निभाते थे. उन्होंने 1975 की फिल्म 'अपूर्व रागगंगल' के साथ 25 साल की उम्र में अपनी शुरुआत की."I'm the only one super one So no comparisons understand Hahaha...."#HBDSuperStarRajinikanth pic.twitter.com/ncwFhWxrZN
— Darwin (@iam_dsvs) December 11, 2018
भारत सरकार की तरफ से रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण के सम्मानित किया गया. साल 2016 में पद्म विभूषण हासिल करने वालों में रजनीकांत का भी नाम शामिल है.