अपने सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए उनके फैंस बुधवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर उमड़ पड़े हैं. अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत आज 68 साल के हो गए हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रजनीकांत के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं की सुनामी सी आ गई है. आज सुबह से ही रजनीकांत के नाम ट्विटर पर #HBDSuperStarRajinikanth और #HappyBirthdaySuperstar ट्रेंड कर रहा है.








रजनीकांत एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं जिनके फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं मगर मुख्य रूप से साउथ इंडिया में रहने वालों को लोगों को अपने हिरो से कुछ खास लगाव है. सुपरस्टार रजनी के अलावा उनके फैंस उन्हें अन्य लोकप्रिय नामों जैसे-'थलाइवा' के नाम से भी पुकारते हैं. राजनेता होने के साथ-साथ लोग उन्हें एक समाजसेवी के तौर पर भी सम्मान देते हैं.



आपको बता दें रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उन्होंने बैंगलोर परिवहन सेवा में बस कंडक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उस दौरान उन्होंने कई थिएटर में एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया. 23 साल की उम्र में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में शामिल होने के अपने जुनून को पूरा करने के लिए रजनीकांत आगे बढ़े.



थलाइवा (एक शब्द जिसका मतलब बॉस या नेता होता है) रजनीकांत के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह अपने शुरुआती करियर में तमिल फिल्मों के अंदर वह विलेन की भूमिका निभाते थे. उन्होंने 1975 की फिल्म 'अपूर्व रागगंगल' के साथ 25 साल की उम्र में अपनी शुरुआत की.

भारत सरकार की तरफ से रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण के सम्मानित किया गया. साल 2016 में पद्म विभूषण हासिल करने वालों में रजनीकांत का भी नाम शामिल है.