Box Office: मर्डर मिस्ट्री 'इत्तेफाक' ने पहले हफ्ते में की है 23 करोड़ की कमाई
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'इत्तेफाक' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं और पहले हफ्ते में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 23.65 करोड़ की कमाई कर ली है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का कलेक्शन शेयर किया है.
#Ittefaq witnessed STEADY trending on weekdays... Concludes Week 1 on a RESPECTABLE note... Fri 4.05 cr, Sat 5.50 cr, Sun 6.50 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2 cr, Wed 1.75 cr, Thu 1.60 cr. Total: ₹ 23.65 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2017
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही लेकिन बाद में इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ी. इस फिल्म ने पहले दिन 4.05 करोड़, दूसरे दिन 5.50 करोड़, तीसरे दिन 6.50 करोड़, चौथे दिन 2.25 करोड़, पांचवे दिन 2 करोड़, 6ठें दिन 1.75 करोड़ और सातवें दिन यानि गुरूवार को इस फिल्म ने 1.60 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर पहले हफ्ते में ये फिल्म 23.65 करोड़ की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म करीब 1500 स्क्रीन पर रिलीज हई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 24 करोड़ के बजट में बनी है जिसमें 16 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है और 8 करोड़ रूपये प्रिंट और प्रमोशन में लगे हैं. इस तरह ये फिल्म शुरूआती तीन दिनों में ही अपने बजट का पूरा पैसा वसूल चुकी है.
इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 1969 में रिलीज हुई 'इत्तेफाक' का रीमके है जिसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को समीक्षकों ने देखने लायक बताया है.