Jaane Jaan Trailer: 'जवान' की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर लॉन्च होगा करीना कपूर की 'जाने जान' का ट्रेलर! बेबो के बर्थडे पर इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म
Jaane Jaan Trailer:
![Jaane Jaan Trailer: 'जवान' की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर लॉन्च होगा करीना कपूर की 'जाने जान' का ट्रेलर! बेबो के बर्थडे पर इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म Jaane Jaan Trailer out with Shahrukh Khan Jawan release film release on Kareena Kapoor Birthday 21st September Netflix Jaane Jaan Trailer: 'जवान' की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर लॉन्च होगा करीना कपूर की 'जाने जान' का ट्रेलर! बेबो के बर्थडे पर इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/df8c1e3052fde88499e364eabcf004b11693238976957646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaane Jaan Trailer: करीना कपूर की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर 'जाने जान' 21 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाना है और कहा जा रहा है कि ट्रेलर शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' के रिलीज के साथ ही बड़े पर्दे पर आउट होगा. बता दें कि 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
करीना कपूर खान की फिल्म 'जाने जान' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं जिसमें वे विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में 'जाने जान' का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें करीना, विजय और जयदीप की झलक देखने को मिली है. फिल्म 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
'जवान' के साथ अटैच किया जाएगा 'जाने जान' का ट्रेलर!
पिंकविला में छपी एक खबर के मुताबिक करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के साथ अटैच किया जाएगा. यानी 'जवान' देखने गए दर्शक बड़े पर्दे पर 'जाने जान' का ट्रेलर देख सकेंगे. ऐसे में करीना कपूर के फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
कई फिल्मों में करीना और शाहरुख ने किया एक साथ काम
गौरतलब है कि शाहरुख खान और करीना कपूर खान के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों ने काफी फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिनमें रा.वन, अशोका, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं 2006 में शाहरुख खान की फिल्म डॉन में भी करीना कपूर ने खास रोल अदा किया था.
बेबो के बर्थडे पर रिलीज होगी फिल्म
'जाने जान' जापानी लेखक हिगाशिनो कीगो के 2005 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर बनी फिल्म है. इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. करीना कपूर की ये फिल्म उनके बर्थडे, यानी 21 सितंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)