Javed Jaffrey Birthday: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जावेद जाफरी आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया.
जावेद जाफरी ने अपने यूनीक स्टाइल और कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं जावेद जाफरी ने एक्टिंग के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटिंग और जिंगल्स भी लिखे हैं, इसके अलावा गाने भी गाए हैं. सिंगिंग और एक्टिंग के शौक के साथ-साथ उन्होंने कई शोज की होस्टिंग और एंकरिंग भी की है.
शाहरुख खान को रुपहले पर्दे पर ढूंढ रहे फैंस के लिए खुशखबरी, एक्शन थ्रिलर फिल्म से करेंगे वापसी
इतना ही नहीं उन्होंने वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर भी काफी काम किया है. जावेद जाफरी के पिता जगदीप एक पॉपुलर कॉमेडियन रह चुके हैं. जावेद जाफरी ने 80 के दशक में सुभाष घई की फिल्म 'मेरी जंग' से डेब्यू किया था. इस फिल्म के सॉन्ग 'बोल बेबी बोल' में उनके डांसिंग मूव्स ने लोगों को इम्प्रेस किया.
इसके बाद 'जवानी जिंदाबाद', '100 डेज', 'ओह डार्लिंग! यह है इंडिया' और 'रॉक डांसर' जैसी फिल्मों ने उनको बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई. 'सलाम नमस्ते', धमाल फ्रेंचाइजी, 'सिंह इज किंग', 'जजंतरम ममंतरम' और 'बेशरम' जैसी फिल्मों ने उन्हें कॉमेडी का भी बादशाह बना दिया. इसके अलावा उन्होंने 'बूगी-वूगी', 'माई का लाल', 'रोड राजा', 'तकेशीज कैसल' जैसे टीवी शो और सीरियल में काम किया.
सुबह डेविड धवन से की मुलाकात, तो शाम को इस अंदाज़ में नज़र आईं सारा अली खान, देखें तस्वीरें
लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं जावेद जाफरी
जावेद जाफरी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन क्या जानते हैं वह पॉलिटिक्स में भी काफी इंटरेस्ट रखते हैं? वह एक पार्टी से चुना लड़ चुके हैं? नहीं! तो हम बताते हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वह सोशल मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते हैं. इसके चलते वे कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं. आपको बता दें कि जावेद जाफरी ने जिनके खिलाफ चुनाव लड़ा वो कोई मामूली नेता नहीं थे, बल्कि आज देश के बड़े नेता हैं.
जी हां, उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ा. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसमें राजनाथ सिंह की जीत हुई. जावेद जाफरी को सिर्फ 41429 वोट ही मिले. अब राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री हैं.
'कुली नं. 1' में दिखेंगे जावेद जाफरी
राजनीति के मैदान में जावेद जाफरी भले ही हार गए, लेकिन बॉलीवुड में अपनी धाक जमाए हुए हैं. वह वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म कुली नं. 1 में दिखाई देंगे. इस साल जुलाई में उन्होंने बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च किया था. उनके बेटे ने संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से डेब्यू किया है.