मुंबई: केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद को आम लोगों के साथ साथ सिनेमा के सितारे भी आगे आए हैं. हर कोई अपनी सहूलियत के हिसाब से वहां के लोगों की मदद कर रहा है. इसी बीच पिछले दिनों सोशल मीडिया से होते हुए एक खबर खबरों में छा गई कि सलमान खान ने केरल के लोगों को ले 12 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.


हालांकि न ही सलमान और न ही केरल के किसी सरकारी अधिकारी की तरफ से उनके 12 करोड़ दान करने की खबर की पुष्टि की गई. सभी इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश में लगे हुए ही थे कि अभिनेता जावेद जाफरी ने भी सलमान के 12 करोड़ डोनेट करने को लेकर एक ट्वीट कर दिया.


जावेद जाफरी ने अपने ट्वीट में कहा, “सुना है सलमान खान ने केरल को 12 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है. यह आदमी कुछ और ही है. कितनों की दुआएं लेकर चल रही हैं इसे. गॉड ब्लेस यू. लव और रिस्पेक्ट.”





इस ट्वीट के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा शुरु हो गई कि क्या वाकई सलमान ने 12 करोड़ का डोनशन दिया है. हालांकि जावेद जाफरी ने भी अपने ट्वीट में खबरों का ही हवाला दिया है. कुछ भी पुख्ता तौर पर उन्होंने भी नहीं कहा.


अपने पहले ट्वीट के कुछ घंटे के बाद जावेद जाफरी ने एक और ट्वीट किया और उन्होंने कहा, “ मैंने ट्वीट किया था कि मैंने सलमान खान के योगदान के बारे में सुना है. उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात की बहुत संभावना है. मैं अपने विचार और यकीन बनाए रखूंगा. तब तक के लिए मैं अपना ट्वीट वापस लेता हूं जब तक मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर लेता.”