बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से भी जानी जाती हैं. हेमा मालिनी ने अपने अभिनय और डांस से बड़े पर्दे पर कई सालों तक जादू चलाया है. उन्होंने कई लोगों के दिलों में आज भी वो जगह कायम रखी हुई है. जल्द ही वो एक रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर दिखाई देंगी जहां वो खुद से जुड़े कई राज खोलती हुई दिखाई देंगी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने ही एक सुपरहिट गाने पर भरतनाट्यम् करती दिखाई दे रही हैं. उनका ये अंदाज सभी को हैरान कर रहा है.
सोनी टीवी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हेमा मालिनी भरतनाट्यम् कर रही हैं. हेमा एक भरतनाट्यम डांसर हैं ये बात तो सभी जानते हैं. लेकिन हेमा मालिनी का भरतनाट्यम् डांस कुछ खास ही मौको पर देखने को मिलता है और एक खास मौके पर यानी इंडियन आइडल के सेट पर हेमा ने भरतनाट्यम करके समा बांधा दिया. वो बड़ी ही नजाकत के साथ डांस करते हुए भरतनाट्यम् की मुद्रा करते दिखी. सेट पर मौजूद सभी कंटेस्टेंट और जज उनके एक बार फिर से फैन हो गए.
वीडियो में हेमा मालिनी ये भी कहते हुए नज़र आती हैं कि, ‘चल धन्नो आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है. जब तक है जान जाने जहां मैं नाचूंगी.’ आप सभी लोग इस एपिसोड को रविवार को राज 8 बजे देख सकते हैं.