Jackie Shroff Throwback Story: जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपने करियर में करीब 250 फिल्में की हैं. बॉलीवुड से लेकर रीजनल भाषाओं में वो अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते होंगे कि फिल्म इंडस्ट्री के इस सफल अभिनेता का सपना एक्टर बनने का नहीं, बल्कि कुछ और ही बनने का था. अब जैकी दादा की किस्मत ने यहां से कैसे यू टर्न लिया और बस स्टैंड से कैसे बॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए खुले ये भी एक दिलचस्प किस्सा रहा.


जर्नलिस्ट बनने का सपना रह गया अधूरा
जैकी श्रॉफ के पिता एक पत्रकार थे. अभिनेता भी अपने पिता की तरह ही जर्नलिस्ट बनने का सपना देखते थे, हालांकि कई जगह हाथ-पैर मारने के बाद भी उन्हें कोई अच्छा ऑफर नहीं मिल पाया. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था. अभिनेता ने एक फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए क्या उन्होंने कोई रेफरेंस प्वाइंट लिया था, ये सवाल जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान किया गया था तो उस पर उन्होंने कहा था, 'मेरे डैड एक जनर्ल‍िस्ट थे और वे Blitz टैबलॉयड के लिए लिखते थे. मैं भी जनर्ल‍िस्ट बनना चाहता था. मैंने भी इसके लिए कोशिश की थी, हालांकि किस्मत में अभिनेता बनना लिखा था तो मैं एक्टिंग से कैसे दूर रह सकता था.'


कैसे मिला जैकी श्रॉफ को फिल्मों में ब्रेक


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि कम पढ़े लिखे होने के चलते उन्हें होटल ताज के बाद एयर इंडिया की नौकरी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. ऐसे ही एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे और एक शख्स उनके पास आया और पूछा कि मॉडलिंग करोगे? जैकी श्रॉफ को उस समय काम और पैसों दोनों की ही जरूरत थी. अभिनेता ने पूछा पैसे मिलेंगे क्या? बस यहीं से उनकी किस्मत ने करवट ली और मॉडलिंग के बाद पहुंच गए वो बॉलीवुड.


जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने साल 1982 में फिल्म 'स्वामी दादा' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया गया. इसके बाद 'हीरो', 'राम लखन', 'खलनायक', 'कर्मा', 'सौदागर', 'परिंदा', 'रंगीला' और 'बॉर्डर' जैसी उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. छोटे पर्दे पर भी अभिनेता हाथ आजमा चुके हैं. फिल्म 'बाप' उनकी अपकमिंग फिल्म है. 


ये भी पढ़ें:


Kareena Kapoor की इस फिल्म को ठुकराने के बाद Bobby Deol के करियर को लग गया था ग्रहण, इसके बाद 6 फिल्में लगातार हुईं फ्लॉप