Jackie Shroff Viral Video: जैकी श्रॉफ ने सेल्फी ले रहे फैन पर उठाया हाथ, वायरल वीडियो देख भड़क उठे फैंस
Jackie Shroff Viral Video: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक्टर फैन के सिर पर हाथ से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो पर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं.
![Jackie Shroff Viral Video: जैकी श्रॉफ ने सेल्फी ले रहे फैन पर उठाया हाथ, वायरल वीडियो देख भड़क उठे फैंस Jackie Shroff hits a fan while taking selfie viral video fans showing mixed reactions Jackie Shroff Viral Video: जैकी श्रॉफ ने सेल्फी ले रहे फैन पर उठाया हाथ, वायरल वीडियो देख भड़क उठे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/436826524636e85b191b1b724f3707371712408478881119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jackie Shroff Hits a Fan: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. फैंस के साथ पैपराजी ने हमेशा उनका अच्छा बिहेवियर कैप्चर किया गया है. लेकिन इस बार एक्टर अपने एक नए वीडियो को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इस वीडियो में एक्टर एक फैन के सिर पर टपली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो का सच
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर लिफ्ट के नीचे खड़े हैं. उनके हाथ में कई सारे पैधे भी है. फैंस से घिरे एक्टर बारी- बारी से सबके साथ सेल्फी खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी खिंचवाते समय अपना हाथ उनकी कमर में डालता है. फैन के ऐसा करते ही एक्टर मजाक में उसके सिर पर एक टपली मारते हैं. एक्टर उससे कहते है कमर में हाथ क्यों डाल रहे हो कंधे पर रखो न.
View this post on Instagram
फैन के साथ सेल्फी लेते वक्त बनी वीडियो
इसके बाद जैकी श्रॉफ के पास एक दूसरा फैन आता है और वो गलत एंगल से अपने फोन में सेल्फी ले रहा होता है. तभी एक्टर उसके भी सिर पर टपली मार कर उसे सही एंगल में खड़ा करके उसके साथ सेल्फी क्लिक करवाते हैं. इस वीडियो को देखकर कुछ फैंस जैकी के ग्राउंड टू अर्थ होने की बात कर रहे हैं तो कुछ उनपर फैन को मारने का इल्जाम लगा रहे हैं.
इसके चलते सोशल मीडिया पर #jackyhitsafan वायरल हो रहा है. अब इस पर फैंस अपने अपने अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिख- जैकी फैन को किस हक से मार सकते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा - इन स्टार्स को क्या हक है फैंस को ऐसे ट्रीट करने का. कुछ फैंस ऐसे भी थे जो कि एक्टर के सपोर्ट में बोले. एक यूजर ने लिखा- ध्यान से देखो वो सिर्फ मस्ती कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- हर कोई एक जैसा नहीं होता जैकी हम में से ही एक हैं.
बता दें इससे पहले भी कुछ बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स की वीडियो सामने आई हैं जिसमें वाकई उनको फैंस के साथ मिसबिहेव करते हुए देखा गया है. इन दिनों जैकी अपने बेटे टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)