भिड़ू बोलकर जैकी श्रॉफ की नकल नहीं कर पाएंगे लोग? दिल्ली हाईकोर्ट में एक्टर ने लगाई याचिका
Jackie Shroff High Court: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने अपनी पहचान और प्रचार से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है.
![भिड़ू बोलकर जैकी श्रॉफ की नकल नहीं कर पाएंगे लोग? दिल्ली हाईकोर्ट में एक्टर ने लगाई याचिका Jackie Shroff Moves to delhi high court seeking protection of his personality and publicity rights भिड़ू बोलकर जैकी श्रॉफ की नकल नहीं कर पाएंगे लोग? दिल्ली हाईकोर्ट में एक्टर ने लगाई याचिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/162680ab1ca1e5875b291677c94504321715672831490355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jackie Shroff High Court: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जैकी श्रॉफ अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका स्टाइल और बोलने का अंदाज ही है जो उन्हें बाकी बॉलीवुड एक्टर्स से अलग बनाता है. जैकी जब भी किसी से बात करते हैं तो भिड़ू शब्द का इस्तेमाल जरुर करते हैं. जैकी श्रॉफ के इस शब्द का इस्तेमाल हर कोई करने लगा था जिसकी वजह अब एक्टर ने उन लोगों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है. उन्होंने इस याचिका में उनके निजी और पब्लिसिटी अधिकारों की रक्षा की मांग की है.
जैकी श्रॉफ ने उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और शब्द 'भिडू' का उपयोग करने वाली के संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है.
Actor Jackie Shroff moves Delhi High Court seeking protection of his personality and publicity rights. The suit has been filed against various entities using his name, photographs, voice and word "Bhidu" without his consent.
— ANI (@ANI) May 14, 2024
(file pic) pic.twitter.com/BQpn38yV7v
जैकी श्रॉफ ने कहा है कि अदालत इस बात का निर्देश दे कि सोशल मीडिया और एआई एप्स के अलावा किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनकी आवाज, तस्वीर या उनसे जुड़ी किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले उनसे परमिशन ली जाए. बिना उनकी इजाजत के किसी भी चीज का इस्तेमाल ना करें. इस मामले में अब पूरी सुनवाई 15 मई को होगी.
अमिताभ बच्चन भी दायर कर चुके हैं याचिका
जैकी श्रॉफ पहले एक्टर नहीं है जिन्होंने अपने राइट्स को लेकर याचिका दायर की हो. इससे पहले अमिताभ बच्चन भी अपने राइट्स को लेकर याचिका दाखिल करा चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की थी. जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर, नाम, आवाज सहित पर्सनैलिटी का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के न करने की मांग की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित रखने का अंतरिम आदेश जारी किया था.
ये भी पढ़ें: मनीषा, रेखा से लेकर संगीता तक, औलाद के लिए तरस रही ये एक्ट्रेस, लेकिन नही मिला मां बनने का सुख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)