बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पिछले काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब दिशा संग अपने बेटे के रिश्ते को लेकर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बिंदास अंदाज में अपनी बात रखी है. ये पहली बार है जब जैकी श्रॉफ यूं टाइगर और दिशा के रिलेशन के बारे में खुलकर बात करते दिखाई दिए हैं. अभी तक जहां टाइगर और दिशा एक दूसरे को सिर्फ अपना दोस्त ही बताते आए हैं वहीं जैकी श्रॉऱ ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि टाइगर और दिशा एक दूसरे के लिए कितने खास हैं.


हाल ही में जैकी श्रॉफ से जब टाइगर और दिशा पाटनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को 25 साल की उम्र में एक खास लड़की मिली है. जो मेरे बेटे की दोस्त है. ये दोनों साथ में डांस और काम भी करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार जैकी ने कहा कि टाइगर-दिशा अपने रिश्ते को कोई भी नाम दे सकते हैं, चाहे तो दोनों शादी कर सकते हैं या दोनों खुलेआम अपने रिश्तों को स्वीकार कर सकते हैं, या ये भी हो सकता है कि दोनों सिर्फ दोस्त ही बनें रहे.





जैकी के अनुसार ये सब बातें उन दोनों पर निर्भर करती हैं. जैकी ने दिशा की तारीफ करते हुए कहा कि दिशा एक आर्मी फैमली से संबध रखती हैं ऐसे में दिशा अनुशासन और प्रेशर दोनों का मतलब बखूबी जानती और समझती हैं. इस लिए ये सब बातें उनपर निर्भर करता है.





आपको बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ सलमान खान के पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी भी दिखाई देने वाली हैं. भारत ईद के मौके पर 5 जून 2019 को रिलीज होने वाली है.