Jackie Shroff On Tiger Shroff Disha Patani Breakup: वैसे तो बॉलीवुड में रिश्‍तों का समीकरण बनता-बिगड़ता रहता है, मगर कुछ रिश्‍ते ऐसे होते हें जिनके टूटने से सिर्फ दो दिल नहीं बल्कि लाखों दिल टूट जाते हैं. बॉलीवुड के क्‍यूट कपल्‍स में से एक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के ब्रेकअप की अटकलों से उनके चाहने वालों का भी इस वक्‍त यही हाल है.


बॉलीवुड गलियारों में जोर-शोर से चर्चा है कि पिछले छह सालों से चल रहे टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप का ‘द एंड’ हो गया है. रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि पिछले साल दोनों के बीच काफी कुछ अच्‍छा नहीं रहा और फाइनली दोनों ने अपने रास्‍ते अलग करने का फैसला कर लिया.


टाइगर-दिशा के ब्रेकअप पर जैकी श्रॉफ ने दिया ये बयान


टाइगर और दिशा के ब्रेकअप की अटकलों के बीच जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff ) का बयान सामने आया है. वह हमेशा दिशा के बारे में एक परिवार की तरह बातें करते रहे हैं. बॉम्‍बे टाइम्‍स से बातचीत में जैकी ने कहा, ‘वे हमेशा दोस्‍त रहे हैं और अब भी दोस्‍त हैं. मैंने उन दोनों को एक साथ बाहर जाते देखा है. मैं अपने बेटे की लव लाइफ को ट्रैक नहीं कर सकता. मगर मुझे लगता है कि वे गहरे दोस्‍त हैं. वे काम के अलावा भी साथ में समय बिताते हैं.’’


यह उनकी पर्सनल लाइफ


जैकी ने यह भी कहा कि यह उनकी पर्सनल लाइफ है और उनका फैसला है कि आगे कैसे जाना है. उन्‍होंने कहा, ‘’देखिए, ये उनके ऊपर है कि उन्‍हें साथ रहना है या नहीं. वे एक दूसरे के लायक है या नहीं. ये उनकी लव स्‍टोरी है जैसे मेरी और मेरी वाइफ (आयशा) की लव स्‍टोरी है. हम दोनों की दिशा से अच्‍छी जमती है और जैसा कि मैंने कहा, वे एक साथ खुश हैं. वे मिलते हैं, बातें करते हैं.''


आपको बता दें कि रिपोर्टों में टाइगर (Tiger Shroff) के एक दोस्‍त के हवाले से ब्रेकअप की खबर को सच बताया जा रहा हैै. दोस्‍त के मुताबिक, ब्रेकअप से टाइगर ने अपने काम पर कोई असर नहीं आने दिया है. वह पहले की तरह अपने काम को लेकर पूरी तरह फोकस्‍ड दिखाई दे रहे हैं. इस वक्‍त वह लंदन में अपनी फिल्‍म की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं दिशा (Disha Patani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'एक विलेन रिटर्न्‍स' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. उनकी यह फिल्‍म 29 जुलाई को रिलीज हो रही है. 


यह भी पढ़ें: Do Baaraa Trailer: हॉरर-मर्डर, सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर Taapsee Pannu की फिल्म का ट्रेलर देख भन्‍ना जाएगा आपका दिमाग