सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' ईद के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है. और फैंस को ये फिल्म काफी पसंद भी आ रही है. फिल्म में 80 के दशक के फेमस हीरो जैकी श्रॉफ भी है जो एक कॉमेडी रोल निभा रहे हैं. फिल्म में वो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आए है. अपने इस किरदार को लेकर हाल ही में जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि सलमान ने इस रोल के लिए मुझे कॉल किया था और मैंने उसे तुरंत हां बोल दिया था.
सलमान के फोन पर फिल्म के लिए बोली थी हां
जैकी श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने मुझे फोन किया और कहा कि उनके परिवार द्वारा एक फिल्म बनाई जा रही है.सलमान ने बताया कि इसमें एक कॉमेडी पुलिस ऑफिसर का रोल है जो मुझे करना है. तो मैंने कहा ठीक है मैं तैयार हूं. जैकी ने कहा कि काफी लंबा सफर तय करने के बाद मुझे फिल्मों में कॉमेडी किरदार ऑफर होने लगे हैं और मैं इसे खोना नहीं चाहता था.
कॉमेडी रोल करना मुझे पसंद है
उन्होंने आगे बताया कि, मेरे अभी तक के अपने करियर में मैंने बहुत कम कॉमेडी रोल किए है. और इन्हें करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. मैं खुश हूं कि काफी वक्त के बाद मुझे कॉमेडी कैरेक्टर मिल रहे हैं.
सलमान की फिल्म त्योहार की तरह है
जैकी ने कहा कि, "सलमान खान की फिल्म एक त्योहार की तरह है. यह दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें कम से कम दो घंटे के लिए वास्तविकता से विचलित करने के उद्देश्य से काम करती है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, मैंने हाल ही में फिल्म ‘हैलो चार्ली’ में काम किया और अब ‘राधे’ के बाद मैं बहुत जल्द फिल्म ‘फोन भूत’ करने जा रहा हूं.और इसकी स्क्रिप्ट भी बहुत ही अच्छी है.
ये भी पढ़ें-
Madhuri Dixit की वजह से Meenakshi Seshadri ने कर दिया था फिल्म में काम करने से इंकार, ये थी वजह