Jackie Shroff And Suniel Shetty In KBC 13: बॉलीवुड में जब भी दोस्ती यारी की बात आती है तो लोगों की जुबां पर 90s की इस सुपरहिट जोड़ी का जिक्र जरूर उठता है. हम बात कर रहे हैं, सुनील शेट्टी और उनके भीड़ू की. जी हां हम जानते हैं कि आप समझ गए होंगे की हम भीड़ू किसे कह रहे हैं. सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दोस्ती के किस्से सुनहरे अक्षरों से लिखे जाने चाहिए. एक दूसरे के कॉम्पेटिटर होने के बाद भी सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के बीच कभी भी किसी मतभेद की खबरें सामने नहीं आईं. सामने आई तो सिर्फ दोस्ती और मोहब्बत.
यूं तो आपने इनकी दोस्ती से जुड़े कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और जैकी श्रॉफ की दोस्ती का एक ऐसा किस्सा जगजाहिर करने जा रहे हैं जिसे यकीनन आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
दरअसल ये बात बीते साल की है जब सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff) केबीसी के मंच पर एक साथ पहुंचे थे. ऐसे में जब यह दोनों जिगरी दोस्त सामने बैठे तो पुरानी बातें तो चलनी ही थीं. ऐसे में जैकी ने बताया कि कैसे सुनील उन्हें आउटफिट चूज करने में मदद किया करते थे. कैसे सुनील ने उनके पिता की मदद की थी जब वह बीमार थे.
ऐसे ही कई किस्से बताते हुए जैकी ने बताया कि - एक पिक्चर मेरी रिलीज हुई थी और हम लोग इनके होटल में पहुंच जाते थे. ब्रॉडवे नाम का इसके पास एक होटल था. तो वहां हम लोग बैठे थे ऊपर और किसी ने आकर बोला जैकी वह तेरी पिक्चर रिलीज हुई उसकी टिकट अभी भी बाकी है, बिकी नहीं. तो यह बोले टिकट खरीद ले जितने बची हैं सब खरीद लो, फुल होनी चाहिए दादा की पिक्चर...तो उन्होंने सारी टिकट खरीद लीं...ऐसे कौन किसके लिए खरीदता है ?
यकीनन इस किस्से को सुनने के बाद आप जैकी और सुनील शेट्टी की दोस्ती की गहराई समझ गए होंगे. सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. बॉर्डर, रिफ्यूजी, धड़कन, क्योंकि अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्मों में यह दोनों एक्टर एक साथ काम करते दिखे हैं.
यह भी पढ़ें- KBC 14: केबीसी 14 में महात्मा गांधी से जुड़े इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, गंवाए 50 लाख रुपये