(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पर लगा एक्टर्स फीस ना देने का आरोप! टाइगर श्रॉफ ने कह दी ये बात
Jackky Bhagnani Production House: जैकी भगनानी अपने पिता वाशु भगनानी के साथ पूजा एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. जैकी के प्रोडक्शन हाउस पर क्रू मेंबर्स को फीस ना देने का आरोप लग रहा है.
Jackky Bhagnani Production House: प्रोड्यूसर जैकी भगनानी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट पर क्रू मेंबर्स की पेमेंट ना करने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट्स में ये भी खुलासा हुआ है कि जैकी भगनानी ने एक्टर्स को भी फीस नहीं दी है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अपने साथ हुई नाइंसाफी का ब्योरा दिया है.
जैकी भगनानी अपने पिता वाशु भगनानी के साथ पूजा एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. क्रू मेंबर रुचिता कांबले ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दूसरे लोगों की इंस्टाग्राम स्टोरीज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इनमें दावा किया गया है कि जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस में काम करने के बाद उन्हें फीस नहीं दी गई.
View this post on Instagram
100 क्रू मेंबर्स को नहीं मिली फीस!
पहला स्क्रीनशॉट वैष्णवी पारलिकर नाम की यूजर का है, जिसने लिखा है- 'मैंने 2 साल पहले एक बहुत पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस के साथ एक फिल्म की थी. मैं कम से कम 100 क्रू मेंबर्स के साथ हमारी दो महीने की पेमेंट का इंतजार कर रही थी. जबकि एक्टर्स को तुरंत पेमेंट कर दी गई और किसी भी मेकप के पास हमारे सवाल का जवाब नहीं है.'
'खुद पर खर्च करने के लिए उनके पास बेशुमार पैसे हैं'
दूसरा स्क्रीनशॉट picharesqueframes नाम के किसी यूजर का है. जो लिखता है- 'प्रोड्यूसर्स लगभग हर महीने बिजनेस क्लास में ट्रैवल करते हैं. वेकेशन पर जाते हैं, खुलकर जिंदगी जीते हैं, गाड़ियां खरीदते हैं, लग्जरीज गिफ्ट करते हैं, फिल्म बनाकर, रिलीज करके पैसा कमाते हैं. लेकिन सालों बाद पेमेंट ना करने के बाद भी जब क्रू को पेमेंट करने की बारी आती है तो वे कहते हैं कि फंड्स में कमी है. लेकिन खुद पर खर्च करने के लिए उनके पास बेशुमार पैसे हैं. ये बहुत गलत है.'
क्रू मेंबर ने लिखी पोस्ट
रुचिका कांबले ने इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि वे पूजा एंटरटेनमेंट के साथ काम ना करें. उन्होंने लिखा है- 'मैं ऐसी पोस्ट करने वालों में से नहीं, लेकिन कभी-कभी लोगों की हकीकत बताने की जरूरत होती है! अपनी मेहनत की कमाई को पाने के लिए दिन-रात स्ट्रगल करते हुए अपनी टीम और क्रू को देखकर मुझे ये पोस्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा.'
'एक शख्स से दूसरे शख्स को चकमा दिया जा रहा है...'
रुचिका ने आगे लिखा- 'इन यंग लड़कियों की सरासर हताशा को पढ़ें, जिन्होंने खूबसूरती से पूजा एंटरटेनमेंट की सरासर गैर-पेशेवर, अनैतिक व्यवहार को बयान किया है, जिसे हम सभी बहुत लंबे समय से सहन कर रहे हैं. सिर्फ अपना पैसा मांगने के लिए एक शख्स से दूसरे शख्स को चकमा दिया जा रहा है, जिसे पूरा होने के बाद 45-60 वर्क डेज में मंजूरी देने का वादा किया गया था, जो अपने आप में अनप्रोफेशनल भी है.'
प्रोडक्शन हाउस पर शोषण का आरोप
यूजर ने आगे कहा- 'क्रू शालीनता से सहमत हो गया क्योंकि हम फिल्म मेकिंग के जुनून से इंस्पायरड एक ग्रुप थे. लेकिन इस जुनून का इस हद तक शोषण कबूल नहीं होना चाहिए. पेमेंट मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन ये पोस्ट अनगिनत दूसरे लोगों को पूजा एंटरटनमेंट, जैकी भगनानी और वासू भगनानी की इस धोखे वाली स्ट्रैटेजी के बारे में अवेयर करने और उनके साथ काम न करने की कसम के लिए है.'
एक्टर्स को भी नहीं दी गई फीस!
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स ने इस मामले का पता लगाते हुए रिपोर्ट में दावा किया है कि इन पोस्ट में पूजा एंटरटेनमंट पर लगाए जा रहे आरोप सच हैं. रिपोर्ट में कहा गया है क्रू के साथ-साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' की स्टारकास्ट, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन को भी फीस नहीं दी गई है. फंड्स की कमी का दावा करते हुए एक्टर्स को भी यही कहा गया था कि फिल्म पूरी होने के बाद उन्हें पेमेंट की जाएगी.
टाइगर श्रॉफ ने कही ये बात
रिपोर्ट में लिखा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' की फीस ना मिलने को लेकर टाइगर श्रॉफ ने कहा- 'फिलहाल मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.' वहीं रोनित रॉय ने भी जवाब दिया- 'कुछ नहीं कहना है.'