Jackky-Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत-जैकी भगनानी के वेडिंग कार्ड की तस्वीर आई सामने, दुल्हन की तरह सजा दूल्हे राजा का घर
Jackky-Rakul Preet Wedding: जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह गोवा में 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है.
![Jackky-Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत-जैकी भगनानी के वेडिंग कार्ड की तस्वीर आई सामने, दुल्हन की तरह सजा दूल्हे राजा का घर jackky bhagnani rakul preet singh wedding card photo viral producer building decked up see video Jackky-Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत-जैकी भगनानी के वेडिंग कार्ड की तस्वीर आई सामने, दुल्हन की तरह सजा दूल्हे राजा का घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/f314f8f250195af9ff22115dcd54066d1707730525518355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jackky Bhagnani-Rakul Preet Singh Wedding: बॉलीवुड में शादियों का सीजन है. हर साल कोई ना कोई सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंध रहा है. अब इसी महीने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह शादी करने जा रहे हैं. ये कपल 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं और फैंस को अब रकुल को दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. शादी में अब कुछ दिन ही बचे हैं और दूल्हा-दुल्हन के घर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह पहले विदेश में शादी करने वाले थे लेकिन पीएम मोदी के लक्ष्यद्वीप ट्रिप के बाद उन्होंने इस कपल को भारत में ही शादी करने का सुझाव दिया था. जैकी और रकुल ने उनकी बात मान ली थी और भारत में शादी करने का फैसला लिया था. अब ये कपल भारत में ही शादी करने वाला है.
जैकी का घर सजा
सोशल मीडिया पर जैकी भगनानी के घर की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोग घर के बाहर लाइटिंग लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं घर का दूसरा हिस्सा पहले से ही डेकोरेटिड है.
View this post on Instagram
वेडिंग कार्ड की तस्वीर वायरल
रकुल और जैकी के शादी के कार्ड की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कार्ड पिंक और ब्लू कलर का है. जिसे देखकर लग रहा है कि शादी समंदर के किनारे होने वाली है. रकुल और जैकी की हैशटैग बहुत ही हटकर है. उनके कार्ड पर लिखा है- #ABDONOBHAGNA-NI.दोनों गोवा में 21 फरवरी को सात फेरे लेंगे. शादी के बाद अभी कोई भी रिसेप्शन प्लान नहीं किया गया है. गोवा इस कपल के लिए बहुत खास है क्योंकि यहीं पर उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में शूर्पणखा के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा और भी कई फिल्में उनके पास हैं.
ये भी पढ़ें: प्यार की दुनिया में खो जाएं! किरण राव की 'लापता लेडीज' का दूसरा गाना 'सजनी' हुआ रिलीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)