Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मंगलवार को फिर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं. मामले में आज फिर कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले 12 दिसंबर को भी विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में मामले को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद सुनवाई 20 दिसंबर के लिए टाल दी गई थी.


क्या है मनी लॉन्ड्रिंग मामला
जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक फर्नांडीस और नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई गिफ्ट लिए थे.


नोरा ने भी जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस किया है दर्ज
इन सबके बीच बता दें कि जैकलीन के खिलाफ नोरा फतेही ने भी इसी मामले को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया हुआ है. नोरा का आरोप लगाया है कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद कर रही हैं. नोरा ने आरोप लगाया कि जैकलीन ने उनके फाइनेंशियल, सोशल और पर्सनल डाउनफॉल को सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 21 जनवरी को सुनवाई होगी. CMM कोर्ट ने नोरा फतेही का केस मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता की कोर्ट मे ट्रांसफर किया है. अब मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता की कोर्ट ही नोरा फतेही का बयान दर्ज करेगी.


यह भी पढ़ें- हल्दी रस्म में शाहनवाज के साथ डांस करती नजर आईं Devoleena Bhattacharjee, पति के लिए लिखा प्यार भरा नोट