Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं. आज कोर्ट में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में लगाए गए आरोपों पर बहस होनी है. 


इसी मामले में सुनवाई के लिए आज जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची है. यहां बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में सह आरोपी बनाई गई जैकलीन को अदालत ने सशर्त जमानत दी हुई है. 


जमानत पर बाहर हैं जैकलीन 


15 नवंबर को को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मनी लॉड्रिंग केस को लेकर जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर सुनवाई. लंबे वक्त तक चली इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला जैकलीन के पक्ष में सुनाया. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जैकलीन फर्नांडिस को ये राहत 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानत पर दी. कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को जमानत देते हुए ये भी कहा कि वह कोर्ट से आदेश लेकर कुछ दिनों के लिए देश से बाहर जा सकती हैं लेकिन वह किसी भी हाल में देश नहीं छोड़ सकती हैं.


ईडी ने जमानत का किया था विरोध


ईडी (ED) ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि जैकलीन ने मौज-मस्ती के लिए 7.14 करोड़ रुपये उड़ा दिए. उन्होंने भागने की हर कोशिश की है क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसा है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले की जांच के दौरान जैकलीन फर्नांडिस को गिरफ्तार नहीं करने का फैसला करने वाली केंद्रीय एजेंसी से सवाल किया था. विशेष न्यायाधीश ने कहा था, "आपने (ईडी) एलओसी जारी करने के बावजूद जांच के दौरान जैकलीन को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? अन्य आरोपी जेल में हैं. आप अलग-अलग मापदंड क्यों रख रहे हैं? आपके पास पिक एंड की चूज की नीति नहीं हो सकती है. एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण होने चाहिए.''


क्या है मामला


जबरवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक फर्नांडीस और नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई गिफ्ट लिए थे.


यह भी पढ़ें- Salim Khan ने रिटायरमेंट के लिए बनाया था ये मजेदार प्लान, खुद बताया कैसे उनके पांचों बच्चों ने किया इसे खराब