Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की रेग्यूलर जमानत याचिका पर गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने उन्हें इस मामले में इंटरिम बेल दे दी थी. जैकलीन फर्नांडिस के वकील प्रशांत पाटिल ने एएनआई से बात करते हुए कंफर्म किया कि जैकलीन फर्नांडिस गुरुवार को होने वाली अदालती कार्यवाही में शामिल होंगी.


ED ने जैकलीन की बेल का किया है विरोध
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन की रेग्यूलर जमानत याचिका का विरोध करते हुए अपने जवाब में कहा कि एक्ट्रेस ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया और सबूतों के सामने आने पर ही खुलासा किया. ईडी ने ये भी मेंशन किया है कि जैकलीन को सुकेश से मिलने के 10 दिनों के भीतर उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बता दिया गया था. वह कोई साधारण नहीं है, बल्कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनके पास काफी फाइनेंशियल रिसॉर्स हैं.


क्या है 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामला?
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था. इसमें कई गवाहों और सबूत को आधार बनाया गया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी. 


जैकलीन से हुई कई बार पूछताछ
इस केस को लेकर ईडी कई बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है. इस पूछताछ में जैकलीन ने बताया कि वो सुकेश के साथ शादी करना चाहती थी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से भी जैकलीन फर्नांडिस से 15 घंटे पूछताछ की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:- Deepika Padukone ने बॉलीवुड में पूरे किए 15 साल, सेलिब्रेशन में पति रणवीर सिंह ने मांगा Kiss