Jacqueline Fernandez Bought New House: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक नया आलीशान घर खरीदा है. बता दें कि मुंबई के बांद्रा में स्थित पाली हिल एक पॉश इलाका है जहां कई बॉलीवुड सितारों के घर हैं. टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक जैकलीन का नया घर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान जैसे स्टार्स के पड़ोस में है. 


जैकलीन के घर से कुछ मिनट की दूरी पर ही सलमान खान का भी अपार्टमेंट है और शाहरुख खान का भी घर आस-पास ही है. बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इसी इलाके में शिफ्ट होने वाले हैं. फिलहाल उनका घर अंडर कंस्ट्रक्शन है. 


स्विमिंग पूल और जिम की सुविधा
एक रियल एस्टेट साइट के मुताबिक जैकलीन का नया घर पाली हिल के नवरोज बिल्डिंग में है. इस बिल्डिंग में सभी घर 1119 स्क्वायर फुट 2557 स्क्वायर फुट कारपेट एरिया में बने हैं. सभी अपार्टमेंट 3 बीएचके और 4 बीएचके के हैं. इनकी कीमत 12 करोड़ रुपए से शुरू होती है. घर के साथ दूसरे सुविधाओं की बात करें तो यहां क्लब हाउस, स्विमिंग पूल और जिम की फैसिलिटी मौजूद है.


इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन
जैकलीन के वर्कफ्रंट पर बात करें तो हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक वे बहुत जल्द 40 दिन के शूटिंग शेड्यूल के लिए लंदन (यूके) जाएंगी. इन दिनों वो इसे लेकर काफी बिजी चल रही हैं. जैकलीन बहुत जल्द वैभव मिश्रा की फिल्म 'फतेह' में दिखाई देंगी. ये एक क्राइम-एक्शन फिल्म है जिसमें उनके साथ सोनू सूद और विजय राज के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा वे आदित्य दत्त की एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे.


ईडी ने की थी प्रॉपर्टी जब्त 
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक जैकलीन ठग सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. इस मामले में ईडी ने उनकी 7.27 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी जब्त कर ली थी.


ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra और राघव चड्ढा ने बर्तन धोकर की गोल्डन टेंपल में सेवा, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें