'मुझे जेल से धमकी दे रहा है', जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्र शेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नींडीज ने महाठग सुकेशचंद्र शेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है. एक्ट्रेस सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ एउत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है.
!['मुझे जेल से धमकी दे रहा है', जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्र शेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत Jacqueline Fernandez complains to Delhi Police Commissioner against Sukesh Chandrashekhar over threats and harrasment 'मुझे जेल से धमकी दे रहा है', जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्र शेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/8d9285836be43349e82d514d94e5d98e1707809489008209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jacqueline Fernandez On Sukesh Chandrashekhar: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पिछले काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज भी कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. हालांकि जैकलीन ने सुकेश से किसी भी तरह के संबंध होने से साफ इनकार किया है, बावजूद इसके सुकेश द्वारा कई मौकों पर जेल से जैकलीन के नाम लव लेटर भेजे गए हैं और ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अब इस मामले में मदद के लिए दिल्ली कमिश्नर के पास गई हैं.
जैकलीन ने अपनी शिकायत में सुकेश पर लगाए ये आरोप
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ल पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक लेटर लिखा है. जैकलीन ने लिखा है कि वह साइकलॉजिकल प्रेशर और टारगेटेज धमकी का सामना कर रही है. कमिश्नर से अपनी हालिया अपील में जैकलीन ने टॉप पुलिस अधिकारी से मामले में तेजी से हस्तक्षेप करने की अपील की है. पत्र में गहराई से बयां किया गया है और दावा किया गया है कि मंडोली जेल में बंद सुकेश उसके खिलाफ डराने-धमकाने वाले हथकंडे अपना रहा है. उन्होंने आगे महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत एक मामले में गवाह के रूप में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की अपील की है.
दिसंबर में जैकलीन ने सुकेश के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
इससे पहले, दिसंबर में, एक्ट्रेस ने सुकेश के उसके नाम वाले पत्रों, संदेशों और बयानों के लिए उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जैकलीन ने आरोप लगाया था कि सुकेश की धमकियों और डराने-धमकाने की रणनीति ने उन्हें काफी परेशान किया है, और उसे डर है कि वह उसे अदालत से जानकारी छिपाने के लिए मजबूर करना चाहता है क्योंकि वह दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जांच की गई एक एफआईआर में गवाह है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)