नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर और फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर हैं. फिल्म का 'हीरिए' गाना भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिज पोस डांस करती नजर आ रही हैं.


गाना तो सुपरहिट हो गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये गाना शूट किस तरह से किया गया है और इसमें कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा सलमान और जैकलीन को, नहीं तो चलिए हम बताते हैं. हाल ही में फिल्म के 'हीरिए' गाने की मेकिंग वीडियो रिलीज की गई. इस वीडियो में जहां एक तरफ ऑन सेट सभी स्टार्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं वहीं,जैकलीन जमकर मेहनत भी करती नजर आ रही हैं. इस गाने के लिए जैकलीन ने कड़ी मेहनत की है और इसे शूट करते समय वो चोटिल भी हो गईं थी.



इस वीडियो में वो अपने पैर पर लगी चोट को दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. अपनी चोट को दिखाते हुए वो कह रही हैं कि मुझे स्कार्स (चोट के निशान) बहुत पसंद हैं क्योंकि वो आपको ये बताते हैं कि आप कुछ अलग और क्रेजी कर रहे हैं. इस गाने की एक और खास बात ये है कि इस गाने में सलमान खान ने जो डैनिम जैकेट पहनी है वो उन्होंने खुद डिजाइन की है.


यहां देखें मेकिंग VIDEO



ये पार्टी सॉन्ग है जिसमें जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस करती नज़र आ रही हैं. साथ ही सलमान इसमें अपना सिग्नेचर स्टेप करते भी दिख रहे हैं. इसमें ये दोनों सितारे हीर और रांझा की भूमिका में दिख रहे हैं. सलमान इसमें गा रहे हैं, 'हिरिए ने नशा तेरा करके ना पूछ हमें क्या हो गया...कि रांझा ये तबाह हो गया...'  गाना शानदार है और देखकर आपका मन भी थिरकने को करने लगेगा.


इससे पहले 'चिटियां कलाईयां', 'जुम्मे की रात', 'लत लग गई' और 'सूरज डुबा है यारो', 'पार्टी ऑन माई माइंड' जैसे सुपरहिट पार्टी सॉन्ग दे चुकी जैकलीन के लिस्ट में अब ये गाना भी जुड़ने वाला है. इस गाने को मीत ब्रोज (मनमीत सिंह और हरमीत सिंह) ने कंपोज किया है और बोल लिखे हैं कुमार ने. इस गाने को दीप मनी और भसीन ने अपनी आवाज दी है. यहां देखें-