एक्सप्लोरर
Advertisement
शूटिंग के दौरान ‘पोल डांस’ करते हुए चोटिल हुईं जैकलीन फर्नांडीज, वीडियो वायरल
अब ‘अ जेंटलमैन’ फिल्म का वो गाना भी रिलीज हो गया है जिसमें, जैकलीन गजब का पोल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं ‘ओ चंद्रलेखा’. इस गाने में जैकलीन के पोल डांस का हुनर देखते ही बन रहा है, लेकिन इसी गाने की शूटिंग के दौरान कि एक और वीडिया भी जैकलीन ने शेयर की है जो सुर्खियों में हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की अपकमिंग फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. खास बात ये है कि फिल्म में सिद्धार्थ डबल रोल में नजर आएंगे. हाल ही में जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोल डांस की प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ था.
अब ‘अ जेंटलमैन’ फिल्म का वो गाना भी रिलीज हो गया है जिसमें, जैकलीन गजब का पोल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं ‘ओ चंद्रलेखा’. इस गाने में जैकलीन के पोल डांस का हुनर देखते ही बन रहा है, लेकिन इसी गाने की शूटिंग के दौरान कि एक और वीडिया भी जैकलीन ने शेयर की है जो सुर्खियों में हैं. ये है वो वीडियो जिसमें चोटिल हुईं जैकलीन...
This was such an awesome experience @lanaroxy @mpdsdubai learning pole with you!! #Chandralekha would not have been complete without it ???????????? thank you my @shaanmu @sharmajikaladka for this awesome behind the scenes!! A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
गाने की शूटिंग के दौरान जब लोग वीडियो में जैकलीन को देखकर उनके डांस का लुत्फ उठा रहे होते हैं उसी वक्त अचानक जैकलीन पोल से गिरकर चोटिल हो जाती हैं. शूटिंग के दौरान जैकलीन के चोटिल होने की ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है.
फिल्म में सिद्धार्थ का रोल सुन्दर, सुशील और रिस्की होगा, जिसको लेकर उनका दावा है कि उनका यह अंदाज दर्शकों को खूब भाएगा. बता दें कि ‘ओ चंद्रलेखा’ इस फिल्म का तीसरा गाना हैं. इससे पहले इस फिल्म के दो और गाने ‘डिस्को डिस्को’ और ‘बात बन जाए’ हिट हो चुके हैं.
फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion