अब ‘अ जेंटलमैन’ फिल्म का वो गाना भी रिलीज हो गया है जिसमें, जैकलीन गजब का पोल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं ‘ओ चंद्रलेखा’. इस गाने में जैकलीन के पोल डांस का हुनर देखते ही बन रहा है, लेकिन इसी गाने की शूटिंग के दौरान कि एक और वीडिया भी जैकलीन ने शेयर की है जो सुर्खियों में हैं.
ये है वो वीडियो जिसमें चोटिल हुईं जैकलीन...
गाने की शूटिंग के दौरान जब लोग वीडियो में जैकलीन को देखकर उनके डांस का लुत्फ उठा रहे होते हैं उसी वक्त अचानक जैकलीन पोल से गिरकर चोटिल हो जाती हैं. शूटिंग के दौरान जैकलीन के चोटिल होने की ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है.
फिल्म में सिद्धार्थ का रोल सुन्दर, सुशील और रिस्की होगा, जिसको लेकर उनका दावा है कि उनका यह अंदाज दर्शकों को खूब भाएगा. बता दें कि ‘ओ चंद्रलेखा’ इस फिल्म का तीसरा गाना हैं. इससे पहले इस फिल्म के दो और गाने ‘डिस्को डिस्को’ और ‘बात बन जाए’ हिट हो चुके हैं.
फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.