'रेस 3' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं जैकलिन फर्नांडिस
रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के दौरान उनकी आंख में चोट लग गई.
मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अबू धाबी में अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के दौरान उनकी आंख में चोट लग गई. मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि आंख में चोट लगने के चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद, उन्हें छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद वह जल्द ही सेट पर लौट आईं और शूटिंग शुरू की.
निर्माता रमेश तौरानी ने खबर की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया, "हां, यह छोटी-सी चोट थी. स्क्वै श खेलते हुए जैकलिन की आंख के ऊपर चोट लग गई. अब वह ठीक हैं और उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है."
जैकलिन पिछले सप्ताह से अबू धाबी में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रही हैं.
'रेस 3' में सलमान खान, जैकलिन फर्नाडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म वर्ष 2018 में ईद को मौके पर रिलीज होगी.
आपको बता दें कि इन दिनों हर रोज सलमान खान अपनी इस फिल्म के एक्टर्स का फर्स्ट लुक जारी कर रहे हैं.
इस फिल्म के अलावा हाल ही में जैकलीन का आइटम नंबर 'एक दो तीन' रिलीज हुआ है जिसे लेकर विवाद भी हो चुका है. ये वही गाना है जिसका नाम सुनते ही माधुरी दीक्षित की याद आ जाती है. अब 'तेजाब' के उस गाने का रिमेक फिल्म 'बागी 2' में देखने को मिलेगा. यहां देखें-Rana: Bad is an understatement . #Race3 #Race3ThisEid @Freddydaruwala @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/8u22LtW2BQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2018