Jacqueline Fernandez Lawyer On Nora Fatehi: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में क्लीन चिट मिलने के बाद नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद उन्होंने कई खुलासे किए. उनका कहना था कि इस केस में उन्हें बलि का बकरा बनाया गया और इस मामले में शामिल लोगों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. जिसके बाद अब इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस के वकील का दो टूक जवाब सामने आया है.
'कोई चुप है तो उसका मतलब कुछ और नहीं'
जैकलीन के वकील ने कहा कि उन्हें अब तक मानहानि केस में कोर्ट से कोई नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने बयान दिया, "हमें माननीय न्यायालयों से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है इसलिए हम ऐसे किसी भी घटनाक्रम की पुष्टि नहीं कर सकते. ये सभी जानते हैं कि जैकलीन ने कभी भी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट या सोशल मीडिया पर इस मामले में किसी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है. जैकलीन ने इस मामले के बारे में हमेशा सम्मानजनक और शालीन चुप्पी बनाए रखी है क्योंकि मामला विचाराधीन है और निर्णय के लिए माननीय न्यायालयों के समक्ष लंबित है.
इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें बिना किसी गलती के किसी भी कार्रवाई में घसीटा जा सकता है. जब भी कोई कार्रवाई न्यायालय के समक्ष की जाती है तब इस तरह पब्लिक डोमेन के सामने बयान जारी नहीं किए जाते. ये न्यायालय की अवमानना है. न्यायिक कार्यवाही में कुछ पवित्रता होती है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन जैकलीन को अनुचित मुकदमेबाजी के लिए मजबूर किया जाता है या उनकी इच्छा के खिलाफ उन्हें फर्जी मुकदमे में घसीटा जाता है, तो वो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी.
यदि न्यायालय के रिकॉर्ड लीक हो जाते हैं और कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए उपयोग किए जाते हैं, जिसमें कुछ लोग उस कार्रवाई के पक्षकार भी नहीं होते हैं, तो न्यायालय की अवमानना के लिए अलग से कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा सकता है. ध्यान दें कि मेरे मुवक्किल के पास केस करने का अधिकार है."
नोरा ने क्या दिया था बयान
नोरा ने जैकलीन के खिलाफ बयान दिया था, "उन्होंने मुझे गोल्ड डिगर कहा है और मुझ पर एक ठग (सुकेश चंद्रशेखर) के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है और उनसे ध्यान हटाने के लिए चल रहे आपराधिक मामले में मेरा नाम शामिल किया है."