Nora Fatehi Files Defamation: नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के बीच कानूनी विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार को नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नोरा का आरोप है कि जैकलीन फर्नांडीस ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से झूठे बयान दिए, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है. अब इस पर जैकलीन फर्नाडिंस के वकील प्रशांत पाटिल ने रिएक्शन दिया है.
जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने दिया ये जबाव
ई टाइम्स के साथ बातचीत में जैकलीन फर्नांडीस के वकील प्रशांत पाटिल ने बताया कि उनकी क्लाइंट ने कभी भी पब्लिक या प्राइवेट मंच पर नोरा फतेही के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही के बारे में बात करने से हमेशा परहेज किया है.
कानूनी तौर पर देंगे जवाब
प्रशांत पाटिल ने यह भी कहा कि उन्हें नोरा फतेही से मानहानि के मुकदमे की कोई कॉपी नहीं मिली है और अगर वो ऐसा करती हैं, तो हम कानूनी तौर पर इसका जवाब देंगे. मालूम हो कि ईडी (ED) ने दोनों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. जिसमें महाठग सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है.
नोरा फतेही ने ने जैकलीन फर्नांडिस पर लगाए ये आरोप
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) समेत 15 मीडिया कंपनियों पर गलत सूचना देने का आरोप लगाया है. उन्होंने याचिका में कहा कि जैकलीन फर्नांडीस प्रोफेशनल तौर पर उनके बढ़ते हुए करियर का मुकाबला नहीं कर पा रही हैं. इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची है. नोरा फतेही का कहना है कि उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Kantara देखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऋषभ शेट्टी से हुई जलन! साउथ एक्टर ने दिया ये जवाब