Money Laundering Case: फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ पूछताछ के लिए प्रवर्तवन निदेशालय (ED) के दिल्ली दफ्तर में पेश हुईं थी. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पेश होने के बाद जैकलीन अब ED कार्यालय से रवाना हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की  मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं थी.


इससे पहले ED ने जैकलीन को 16 अक्टूबर को दिल्ली दफ्तर में पेश होने के लिए समन भेजा था. उस वक्त जैकलीन ने निजी कारणों के चलते ED कार्यालय में पेश होने में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद ED ने उन्हें 18 अक्टूबर को पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा, जिसके बाद भी वह ED के समक्ष पेश नहीं हुई थी. फिलहाल वह बुधवार को दिल्ली में ED कार्यालय पहुंच कर अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं.


फिलहाल इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही ने गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया था. उनके प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘नोरा फतेही इस मामले के इर्द-गिर्द पीड़ित एवं गवाह हैं, वह जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग एवं उनकी मदद कर रही हैं.’’  


क्या है मामला


दरअसल ED कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन फर्नांडीज़ से सवाल जवाब करना चाह रही थी. इस मामले में पहले भी जैकलीन एक बार अगस्त में ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं. 


सुत्रों के अनुसार ED जैकलीन का चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराना चाहती है. मामले में अधिकारियों का कहना है कि जांच एजेंसी पैसे के लेन देन को समझना चाहती है जिसका कथित रूप से संबंध फर्नांडीज से है.


बता दें कि अगस्त में ईडी ने चंद्रशेखर के परिसरों पर छापा मारा और चेन्नई में एक बंगला, 82.5 लाख रूपये नकद और दर्जनों लक्जरी कारें जब्त की थीं. उसने एक बयान में दावा किया था कि चंद्रशेखर एक ‘ज्ञात ठग’ है और 200 करोड़ रूपये की ठगी, जबरन वसूली, कथित आपराधिक साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस उसकी जांच कर रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Gauahar Khan का खुलासा, कहा- एक निर्माता ने मांगी थी 'कुंडली', कहा था 30-35 साल में मर जाऊंगी


Aryan Khan Drug Case: अभी जेल में ही दिन गुजारेंगे Aryan Khan, पढ़ें मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें