बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में जैकलीन लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं. जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. जैकलीन फर्नांडीज अपने एलिगेंट फैशन से हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही हैं.
लाल रंग की साड़ी में दिखीं जैकलीन
अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के लिए जैकलीन ने तोरानी की एक खूबसूरत रूबी लाल रेशमी ऑर्गेंज़ा साड़ी पहनी थी, जिसमें फीते से कढ़ाई की गई थी. साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर करते हुए वह बिल्कुल प्यारी लग रही थीं.
जैकलीन को पसंद है ऐथनिक ड्रेस
जैकलीन फर्नांडीज ने चांदिनी व्हाबी द्वारा तैयार की गई छह गज की साड़ी के साथ ईयररिंग्स, चूड़ियों और एक पन्ने की अंगूठी को पहना था. जैकलीन ने इसके साथ अपन लुक को चार्म देने के लिए अपने स्लीक स्ट्रेट बालों को साइड-पार्टिशन में खुला रखा था. ऐसा लग रहा है कि जैकलीन को भारतीय ऐथनिक ड्रेस काफी पसंद है, वह इससे पहले भी कई बार साड़ीयों के प्रति अपना प्रेम दिखा चुकी हैं.
वेडिंग सीजन के लिए अपनाए जैकलीन का लुक
जैकलीन को पहले भी कई बार साड़ी में देखा गया है. इससे पहले उन्हें सफेद रंग की साड़ी में देखा गया था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. हालांकि अगर आप इसे मॉडर्न और एथनिक रखना चाहती हैं तो यह साड़ी आने वाले वेडिंग सीजन में आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है.
इसे भी पढ़ेंः
Bigg Boss OTT Finale date: जानिए कब है फिनाले, कितने बजे और कहां देख सकेंगे, विनर को क्या मिलेगा?