Naatu Naatu Controversies:  देशवासियों को 'नाटू नटू' के ऑस्कर जीतने पर गर्व है. इस गाने की लोकप्रियता फिल्म के दो कलाकारों राम चरण और जूनियर एनटीआर के बेदाग डांस की वजह से भी संभव है. इस तेलुगू फिल्म 'आरआरआर' को दुनिया के तमाम लोगों से सराहना मिली है. इस गाने पर लोगों का खास ध्यान गया। इसके बावजूद विवाद शांत नहीं हो रहा है. कुछ दिनों पहले एक इवेंट में तेलुगू डायरेक्टर तामारेड्डी भारद्वाज ने फिल्म 'आरआरआर' के बजट पर कमेंट किया था. 


ऐसे आरोप लगे हैं  कि 'आरआरआर' की टीम ने इस फिल्म को ऑस्कर के मंच पर प्रमोट करने के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इस बार मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज की करीबी दोस्त मेकअप आर्टिस्ट ने 'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर कमेंट किया है.


नाटू नाटू पर जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट


मेकअप आर्टिस्ट शान मित्तथुल शिकायत करते हुए कहते हैं, "मैं सोचता था कि भारत में सिर्फ अवॉर्ड ही खरीदे जा सकते हैं. लेकिन अब मैं देख रहा हूं, ऑस्कर बिक चुका है! सब कुछ पैसे से होता है."


फिल्म के प्रमोशन में निर्देशक से लेकर अभिनेता तक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है ताकि यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के मंच पर किसी भी तरह से पीछे न रहे. तेलुगु निर्देशक तमारेड्डी भारद्वाज ने फिल्म के प्रचार के पीछे खर्च की गई इस बड़ी राशि की आलोचना की है. साथ ही एक्ट्रेस अनन्या चटर्जी ने भी 'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीत को लेकर यही राय साझा की है. 


उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नाटू नटू पर इतना गर्व किस बात का? मुझे समझ नहीं आया क्या आपको वास्तव में नाटू नाटू पर गर्व होना चाहिए? हम कहां जा रहे हैं? क्या हमारा खलिहान इतना खाली है?''


ये भी पढ़ें: कभी शालीन भनोट पर लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप, अब दूसरी शादी से पहले दलजीत कौर ने एक्स हसबैंड संग सुधारे रिश्ते