Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: लंबे समय से 200 करोड़ की ठगी का मामले को लेकर सु्र्खियां बटोर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए मगंलवार का दिन राहत की सांस लेकर आया है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) केस के लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 लाख रुपये के निची मुचलके के साथ जैकलीन को जमानत दे दी है. लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अपने वकीलों के साथ बाहर निकलीं जैकलीन फर्नांडिस को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 


कोर्ट के बाहर भारी भीड़ ने जैकलीन फर्नांडिस को घेरा


बीते मगंलवार यानी 15 नवंबर को को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मनी लॉड्रिंग केस को लेकर जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर सुनवाई. लंबे वक्त तक चली इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला जैकलीन के पक्ष में सुनाया. लेकिन कोर्ट के बाहर निकलते वक्त जैकलीन फर्नांडिस का इंतजार भारी भीड़ का जमावड़ा कर रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमानत मिलने के बाद कोर्ट के बाहर भारी संख्या में मौजूद लोग, पत्रकार और पैपराजी की भीड़ ने जैकलीन फर्नांडिस को घेर रखा है. वीडियो को देखने पर आपको मालूम पड़ेगा कि इस भारी मॉब में किस तरीके से जैकलीन के वकील और उनकी टीम एक्ट्रेस का बचाव करते हुए निकाल रहे हैं. 






वीडियो देख आएगी रिया चक्रवर्ती की याद


ये पहला मौका नहीं जब इस तरह से भारी भीड़ ने किसी एक्ट्रेस को घेरा है. साल 2020 में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) भी ऐसे ही मॉब का शिकार हो चुकी है. दरअसल पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस जाते वक्त पत्रकार, लोगों और पैपराजी की भीड़ ने उस वक्त रिया को बुरी तरह से घेर लिया था. ऐसे में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को रिया की याद आई है.


यह भी पढ़ें- Bollywood sequels: 'मर्डर 3' से लेकर 'जॉली एलएलबी 2' तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म भी