Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार को जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट पेश हुईं. जैकलीन को कोर्ट ने राहत देते हुए अगली सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अब इस केस की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.


बता दें कि कोर्ट ने ED को जैकलीन की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. वहीं ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. कोर्ट ने जैकलीन के वकील से पूछा कि क्या आपने चार्जशीट की कॉपी सभी आरोपियों को दे दी है. इस पर जैकलीन के वकील ने कहा कि ED ने कहा था कि कोर्ट में देंगे, लेकिन उसके बाद अभी तक नहीं मिली.


क्या है मामला?
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था. इसमें कई गवाहों और सबूत को आधार बनाया गया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी. 


जैकलीन से हुई कई बार पूछताछ
इस केस को लेकर ईडी कई बार जैकलीन से पूछताछ कर चुका है. इस पूछताछ में जैकलीन बताया कि वो सुकेश संग शादी करना चाहती थी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराधी शाखा की तरफ से भी जैकलीन फर्नांडिस से 15 घंटे पूछताछ की जा चुकी है.


जैकलीन की स्टाइलिस्ट ने कहा था ये
जैकलीन की स्टाइलिस्ट लिपाक्षी एलावाड़ी से भी दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने 21 सितंबर को पूछताछ की थी. ये पूछताछ सात घंटे चली थी. लीपाक्षी ने अपने बयान में जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई खुलासे किए थे. लीपाक्षी ने कथित तौर पर कहा था कि चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद, जैकलीन  ने उनके साथ संबंध तोड़ लिया था.


केस से जुड़े अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ''फर्नांडिस के कपड़ों के ब्रांड के बारे में जानने के लिए पिछले साल लीपाक्षी से संपर्क किया था. लीपक्षी ने बताया कि जैकलीन के लिए कपड़े खरीदने के लिए सुकेश ने उन्हें 3 करोड़ रुपये दिए थे. सुकेश से मिली पूरी रकम लीपाक्षी ने फर्नांडिस के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दी थी.'' 


ये भी पढ़ें


75 दिनों से लापता हैं बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व COO जुल्फिकार खान, एकता कपूर ने PM मोदी से मांगी मदद