जैकलीन फर्नांडीज की नई तस्वीर वायरल, कैप्शन में कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरों के कारण भी काफी लाइम लाइट में बनी रहती है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें मल्टीकलर का ड्रेस पहने देखा जा सकता है.
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'राधे' में अपने स्पेशल सॉन्ग को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. सलमान खान की फिल्म 'राधे' के सॉन्ग 'दिल दे दिया' ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. जिसमें सलमान के साथ जैकलीन को जबरदस्त अंदाज में देखा जा सकता है.
जैकलीन सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरों के कारण भी काफी लाइम लाइट में बनी रहती है. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में जैकलीन को मल्टीकलर का ड्रेस पहने देखा जा सकता है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'आप किसी भी चीज से ऊपर उठ सकते हैं.'
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर सामने आई इस तस्वीर पर जैकलीन के फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहें हैं. खबर लिखे जाने तक जैकलीन की इस तस्वीर को 11 लाख 6 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं उनके कुछ फैंस का कहना है कि 'आप काफी सुंदर दिख रही हैं.' तो वहीं कई फैन्स ने उनकी इस तस्वीर पर हॉर्ट और फायर इमोजी कमेंट किए हैं.
बता दें कि कोरोना काल में जैकलीन को जरूरतमंद लोगों की मदद करते देखा गया था. एक्ट्रेस ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक फाउंडेशन YOLO (यू ओनली लाइव वन्स) लॉन्च किया है. इसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. जैकलीन फर्नांडीज एक नहीं बल्कि कई गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही हैं.
आपको बता दें. रोटी बैंक एनजीओ के साथ मिलकर उन्होंने 1 लाख लोगों के खाने की व्यवस्था की थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने फेनलाइन फाउंडेशन के साथ मिलकर जानवरों के खाने और स्वस्थ रहने की भी व्यवस्था की. इसके अलावा, जैकलीन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए मास्क और सैनिटाइज़र भी उपलब्ध कराएंगी.
इसे भी पढ़ेंः
इंडस्ट्री में 2 दशकों का सफर पूरा करने वाले Tusshar Kapoor को इन बातों का है अफसोस, कहा- दबाव में लिए गलत फैसले
9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे