Money Laundering Case: देश छोड़कर भागने के आरोपों पर कोर्ट में क्या बोलीं जैकलीन, पढ़ें 10 Points
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडीस पिछले कुछ महीनों से 200 करोड़ की ठगी केस में नाम आने के बाद विवादों में हैं.
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत मिल गई है. इस मामले की सुनवाई करते हुए आज दिल्ली पटियाला कोर्ट ने इडी से पूछा कि अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. आपको बताते हैं कि आज कोर्ट में क्या-क्या हुआ-
10 पॉइंट्स में पढ़ें क्या-क्या हुआ?
-जैकलीन फर्नांडीस को दिल्ली के पटियाला कोर्ट से राहत मिल गई. कोर्ट ने आज जैकलीन की जमानत याचिका मंजूर कर ली. फिलहाल एक्ट्रेस अंतरिम जमानत पर ही रहेंगी. जैकलीन को कोर्ट से मिली अंतरिम बेल 10 नवंबर को खत्म हो गई थी.
-अब 15 नवंबर को इस मामले पर फैसला आ सकता है...
-ईडी ने आज कोर्ट में जैकलीन की जमानत का विरोध किया. ईडी कहना है कि बेल मिलने के बाद एक्ट्रेस सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं और विदेश भी भाग सकती हैं.
-ईडी के आरोपों पर अभिनेत्री के वकील ने कहा कि देश छोड़कर भागने वाले आरोप बिल्कुल निराधार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो जांच में अपना पूरा सहयोग दे रही हैं.
-एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाए कि कोर्ट ने उन्हें बेल दी है, लेकिन ईडी उन्हें परेशान कर रहा है.
-कोर्ट ने ईडी से पूछा कि अगर जब एक्ट्रेस को लुकआउट नोटिस भेजा गया था तो गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई.
-कोर्ट ने ये भी पूछा कि इस मामले में जांच कहां तक पहुंची है?
बता दें कि जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुरेश से मिलने के 10 दिनों के अंदर ही उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बता दिया गया था. बावजूद इसके एक्ट्रेस उसके कॉन्टेक्ट में रहीं और महंगे तोहफे भी लेती रहीं. इस केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर सलाखों के पीछे है. सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है.
यह भी पढ़ें- टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत, जिम में एक्सरसाइज करते हुए बिगड़ी थी हालत