Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर बॉलीवुड की सुपरस्टार जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है. सोमवार यानी 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस सुबह-सुबह दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं. इस दौरान जैकलीन की रेगुलर बेल को लेकर और एक्ट्रेस के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई करेगा. 


कोर्ट में जैकलीन की जमानत पर होगा फैसला


महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) केस की वजह से बीते सालों से जैकलीन का नाम काफी उछला है. सोमवार को होने वाली सुनावई में जैकलिन की रेगुलर जमानत पर भी फैसला सुनाया जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन फर्नांडिस सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुकी हैं.


लेकिन प्रवर्तन निदेशायल (ED) के अधिकारियों के आने में देरी की वजह से मनी लॉन्ड्रिंग केस पर सुनवाई को 11 बजे से होना शुरू होगी. सुकेश चंद्रशेखर के करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सह आरोपी जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई करेगा. बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से नाम जुड़ने के बाद से जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ी हैं.






15 नवंबर को मिली थी जमानत


मालूम हो कि बीते महीने 15 नवंबर को कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को 2 लाख के निजी मुचलके के साथ नियमित जमानत दे दी थी. कोर्ट का मानना था कि जांच के दौरान आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया था. इस कारण से ये जमानत देने का मामला बनता है. वहीं इस मामले को लेकर 24 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस की किस्मत पर फैसला सुनाने के लिए दिन तय किया था.


यह भी पढ़ें- Kuch Kuch Hota Hai: 'अगर मैं कुछ कुछ होता है में काम करती, तो मेरी लिंचिंग हो जाती...' ऐश्वर्या राय ने आखिर क्यों दिया था ऐसा बयान