Jacqueline Fernandez In Money Laundering Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक विदेश (बहरीन) जाने की अनुमति मांगी है. इस एप्लिकेशन पर कोर्ट ने 22 दिसंबर को 12.30 बजे सुनवाई होगी. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sueksh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस मंगलवार को फिर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं और एक काम के चलते विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से परमिशन लेने की अपील दर्ज की. मामले में 21 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है. 


अदालत के चक्कर काट रही हैं जैकलीन
इससे पहले 12 दिसंबर को भी विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में मामले को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद सुनवाई 20 दिसंबर के लिए टाल दी गई थी. ठगी केस में नाम आने के बाद से जैकलीन लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 


क्या है मनी लॉन्ड्रिंग मामला ?
दरअसल, पिछले एक साल से जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था. दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया गया था. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स और अमीरजादों का नाम शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था. इसमें डांस दीवा नोरा फतेही का नाम भी शामिल हैं. 


ईडी के मुताबिक फर्नांडीस और नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई गिफ्ट लिए थे. हालांकि जैकलीन ने अपनी ओर से सफाई पेश कर दी है. हाल में नोरा फतेही ने भी अपना बयान दर्ज करवाया था. इसके अलावा नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया हुआ है. नोरा का आरोप लगाया है कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- 'पठान' के दूसरे गाने में और भी सिजलिंग अवतार में दिखेंगे दीपिका-शाहरुख, जारी हुआ 'Jhoome Jo' का फर्स्ट लुक