Jacqueline Fernandez ने 'सर्कस' के सेट पर रणवीर सिंह को मारा था जोरदार थप्पड़, आखिर क्या थी वजह
Jacqueline Fernandez: मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर सहित कई स्टार्स हैं.
Jacqueline Fernandez On Ranveer Singh: रणवीर सिंह स्टारर ‘सर्कस’ 23 दिसंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा सहित कई कलाकार हैं. वहीं एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि ‘सर्कस’ की शूटिंग के पहले दिन वह कितनी घबराई हुई थीं और रियल में अपने को एक्टर्स रणवीर सिंह और वरुण शर्मा को थप्पड़ तक मार दिया था.
जैकलिन ने शूट पर रणवीर सिंह को क्यों मारा था थप्पड़
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन ने बताया, "शूटिंग के पहले दिन मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने शॉट मे वरुण और रणवीर को थप्पड़ मारा था. मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने थप्पड़ सीन की एक्टिंग नहीं की बल्कि उन्हें रियल में थप्पड़ मार दिया था." और उसके बाद मुझे महसूस हुआ, मुझे लगता है कि मैंने आइस ब्रोक की. देखिए हम सबने आइस ब्रेक की.
जैकलीन के खुलासे के बाद द वरुण और रणवीर ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. वरुण ने कहा, 'हां, अगर आप (अपना गाल दिखाते हुए) इसे बर्फ कहते हैं' तो वहीं रणवीर ने कहा, 'हां जबड़ा तोड़ दिया, जिसके लिए मुझे बर्फ चाहिए थी.'
View this post on Instagram
फिल्म में रणवीर सिंह का है डबल रोल
सर्कस की बात करें तो ये फिल्म 1960 के दशक में ले जाती है. फिल्म रणवीर डबल रोल में हैं लेकिन वे एक दूसरे के अस्तित्व से अनजान हैं. वरुण शर्मा भी इस फैमिली एंटरटेनर में डबल रोल प्ले कर रहे हैं. ‘सिम्बा’ (2018) और अक्षय कुमार-स्टारर ‘सूर्यवंशी’ के बाद ‘सर्कस’ में तीसरी बार रणवीर और रोहित ने कोलैबोरेशन किया है.
ये भी पढ़ें:-'अभिषेक नहीं हैं अमिताभ बच्चन जितने टैलेंटेड', तस्लीमा नसरीन के इस कमेंट का जूनियर बच्चन ने दिया करारा जवाब